भिवंडी: महाराष्ट्र के भिवंडी से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पर एक रंगाई फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री से घना धुआं उठता देख आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया। फिलहाल आग पर काबू पाने के लिए प्रयास जारी हैं और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है। दमकल विभाग ने बताया कि आग काफी बढ़ चुकी है और इस बुझाने के लिए और गाड़ियां बुलाई जा रही है। हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं मिली है। आग लगने के कारणों का भी पता नहीं चल सका है, लेकिन अधिकारियों ने आशंका जताई है कि फैक्ट्री के अंदर रखे रसायनों के कारण आग तेजी से फैल गई।
गुरुवार को मलाड में सामने आई थी आग की घटना
बता दें कि इससे पहले गुरुवार को मुंबई के मालाड इलाके में भी आग की घटना सामने आई थी। मालाड पश्चिम के सोमवारी बाजार क्षेत्र में एक पटाखों की दुकान में आग भड़क गई थी। पुलिस और दमकल विभाग की तत्परता से स्थिति पर जल्द ही काबू पा लिया गया। मालाड के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) हेमंत सावंत ने जानकारी देते हुए बताया था कि यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। उन्होंने कहा था कि यहां कई छोटी दुकानें हैं। आग जिस दुकान में लगी, वह पटाखों की दुकान थी। दुकान का मालिक लाइसेंसधारी है और प्राथमिक जांच में सामने आया है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी।