More
    Homeखेल148 साल में पहली बार टीम इंडिया के माथे पर लगा कलंक

    148 साल में पहली बार टीम इंडिया के माथे पर लगा कलंक

    नई दिल्ली। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट भारत के खिलाफ 5 विकेट से जीत लिया। बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लिश टीम ने अपना दूसरा सबसे सफल रन चेज किया। इस मैच में मिली जीत के साथ ही इंग्लैंड ने 1-0 से सीरीज में बढ़त बनाई। जहां टीम इंडिया ने लीड्स टेस्ट में दोनों पारियों को मिलाकर 835 रन बनाए थे। वहीं,  इंग्लैंड ने 371 रन का लक्ष्य आखिरी दिन हासिल कर लिया। इस मैच में मिली हार के साथ ही टीम इंडिया के माथे पर एक कलंक भी लगा। 

    टेस्ट क्रिकेट इतिहास के 148 साल में पहली बार हुआ, जब किसी टीम के खिलाड़ियों की तरफ से 5 शतक आए, लेकिन इसके बावजूद टीम को जीत नहीं मिली। इस तरह भारत ने अपने नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले, हारने वाली टीम के लिए सबसे ज्यादा चार शतक बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था।

    टीम इंडिया के माथे पर लगा कलंक
    दरअसल, लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 5 विकेट से मात दी और सीरीज पर 1-0 की बढ़त बनाई। इस मैच में मिली हार के साथ टीम इंडिया के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ा। टेस्ट के 148 साल में आज तक जो नहीं हुआ, वह शुभमन गिल के कप्तान बनते ही हो गया। टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने दोनों पारियों को मिलाकर कुल 5 शतक जड़े थे, लेकिन इसके बावजूद टीम को जीत नहीं मिली।

    इससे पहले 1928-29 में एक मैच में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने 4 शतक लगाए थे और फिर भी उन्हें जीत नहीं मिली थी। लीड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, कप्तान शुभमन गिल और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शतक जड़ा था। वहीं दूसरी पारी में केएल राहुल के साथ-साथ ऋषभ पंत ने सेंचुरी बनाई थी।

    सबसे ज्यादा रन बनाकर हारने वाली टीमें

    • 861- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (1948)
    • 847- पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड (2022)
    • 837- न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड (2022)
    • 835- भारत बनाम इंग्लैंड (2025)

    बेन डकेट की शतकीय पारी ने इंग्लैंड को दिलाई जीत
    लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहली पारी में टीम इंडिया 471 रन बनाकर ऑलआउट हुई थी। इसके जवाब में इंग्लैंड ने भी पहली पारी में ओली पोप की शतकीय पारी के दम पर 465 रन बना दिए।

    पहली पारी के आधार पर भारत को सिर्फ 6 रन की लीड मिली थी। इसके बाद दूसरी पारी में भारतीय टीम ने 364 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने 371 रनों का टारगेट रखा। इस टारगेट को मेजबान टीम ने आखिरी दिन बेन डकेट ने 149 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इस शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here