More

    टीम इंडिया के पूर्व कोच ने बताया क्यों हुआ था बुमराह से नफरत का सामना

    टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने एक इंटरव्यू के दौरान कई खुलासे किए. इस दौरान उन्होंने जसप्रीत बुमराह से नफरत से लेकर खुद को मिली सबसे बड़ी सलाह तक जैसी कई बड़ी बातों का जिक्र किया. रवि शास्त्री ने विराट कोहली के बारे में भी एक ऐसी बात बताई, जिससे शायद ज्यादातर लोग इत्तेफाक भी रखें. रवि शास्त्री 2017 से लेकर 2021 तक टीम इंडिया के कोच रहे थे. उनकी कोचिंग में भारतीय टीम ने कई उपलब्धियां हासिल की थी.

    रवि शास्त्री ने जसप्रीत बुमराह पर क्या बोला?
    जसप्रीत बुमराह की बात करें तो वो इन दिनों इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं. रवि शास्त्री भी कमेंट्री करने के मकसद से इंग्लैंड में ही हैं. इसी दौरान रवि शास्त्री के एक इंटरव्यू की क्लिप सामने आई है, जिसमें वो एक सवाल के जवाब में जसप्रीत बुमराह का नाम ले रहे हैं. स्टिक टू क्रिकेट ने ये वीडियो पोस्ट किया है, जिसे रवि शास्त्री ने रिपोस्ट भी किया है.

    बुमराह को फेस करने से नफरत करूंगा- शास्त्री
    रवि शास्त्री से पूछा गया कि अभी के समय में वो किस एक गेंदबाज को फेस करने से नफरत करेंगे? यानी कि उसका सामना करने से बचना चाहेंगे? इसके जवाब में भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच ने जसप्रीत बुमराह का नाम लिया.

    ‘विराट कोहली बेस्ट और प्रभावशाली खिलाड़ी’
    रवि शास्त्री से एक सवाल मॉडर्न डे क्रिकेट के बेस्ट बल्लेबाज को लेकर भी हुआ, जिसके जवाब में उन्होंने विराट कोहली का नाम लिया. शास्त्री ने कहा कि विराट बीते एक दशक से बेस्ट प्लेयर ही नहीं हैं बल्कि सबसे ज्यादा प्रभावशाली खिलाड़ी भी हैं.

    रवि शास्त्री ने इंटरव्यू के दौरान खुद को मिली अपनी बेस्ट सलाह के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि बेहतरीन सलाह मुझे रिची बेनो से मिली थी, जब मैंने कमेंट्री करना शुरू किया था. शास्त्री के मुताबिक रिची बेनो ने उनसे कहा था कि तुम्हें इस बात के पैसे नहीं मिल रहे कि कितने ज्यादा शब्द बोलते हो बल्कि इस बात के रहे हैं कि क्या बोल रहे हो.

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here