More
    Homeराज्यपंजाबखेत में खड़ी थी फार्च्यूनर, गेट खोला तो उड़ गए होश... पंजाब...

    खेत में खड़ी थी फार्च्यूनर, गेट खोला तो उड़ गए होश… पंजाब में प्रॉपर्टी डीलर, पत्नी और बेटे के सिर में लगी मिली गोली

    एक सनसनीखेज घटनाक्रम में बनूड़-तेपला मार्ग से चांगेरा गांव को जाने वाली सड़क के पास एक फार्च्यूनर कार में एक ही परिवार के तीन सदस्यों के शव बरामद हुए। तीनों के सिर पर गोली लगने के निशान मिले हैं। पुलिस ने प्रथमदृष्टया इसे आत्महत्या का केस बताया है। मौत का कारण जानने के लिए पुलिस आगे जांच करेगी।

    मृतकों की पहचान प्रॉपर्टी कारोबारी 45 वर्षीय संदीप सिंह, उसकी 42 वर्षीय पत्नी मनदीप कौर व 15 वर्षीय बेटे अभय के रूप में हुई है। घटना रविवार सायं लगभग चार बजे की है। घटना का पता खेतों में पानी लगाने आए कुछ व्यक्तियों से चला। उन्होंने कार में शव देखकर पुलिस को सूचित किया। इसके बाद बनूड़ थाना की पुलिस व राजपुरा से डीएसपी मंजीत सिंह घटनास्थल पर पहुंचे।

    स्टार्ट खड़ी थी गाड़ी

    पुलिस के पहुंचने तक गाड़ी स्टार्ट खड़ी थी, जिसे पुलिस ने बंद किया। संदीप का पूरा परिवार फार्च्यूनर (पीबी65एएम0082) में सवार था। संदीप सिंह के हाथ में पिस्तौल पकड़ा हुआ था। ऐसा लगता है कि संदीप ने पहले अपनी पत्नी मनदीप कौर व बेटे अभय को गोली मारी और फिर खुद को गोली मार ली। शुरुआती जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है।

    उन्होंने कहा कि पुलिस मोहाली के सेक्टर-109 स्थित संदीप के आवास की भी तलाशी लेगी ताकि आत्महत्या के पीछे के कारण का कोई सुराग मिल सके। पुलिस ने तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिए।

    संदीप सिंह मूल रूप से मुक्तसर जिले के गांव सिखवाला का निवासी था। लंबे समय तक परिवार के साथ गुरुग्राम में रहने के बाद वह तीन वर्ष पहले मोहाली के सेक्टर-109 स्थित एमार सोसाइटी में शिफ्ट हुआ था। संदीप प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था। संदीप का सगा भाई बठिंडा में रहता है जबकि बहन अमेरिका में है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here