More
    Homeमनोरंजनआलिया से ईशान तक, डेब्यू फिल्मों ने दिखाया दम; जानें कैसा रहा...

    आलिया से ईशान तक, डेब्यू फिल्मों ने दिखाया दम; जानें कैसा रहा ‘सैयारा’ का पहला दिन

    मुंबई : मोहित सूरी की रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’ आज रिलीज हो चुकी है। फिल्म रिलीज होते ही लगातार चर्चाओं में बनी हुई है। फिल्म को देखकर लौट रहे लोग इसकी जबरदस्त तारीफ कर रहे हैं। इसे प्यार, जुनून और दर्द का शानदार मिश्रण बता रहे हैं। इस फिल्म से बॉलीवुड में दो नए चेहरे कदम रखने जा रहे हैं। अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे और अभिनेत्री अनीत पड्डा ‘सैयारा’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रहे हैं।

    रिलीज से पहले ‘सैयारा’ की एडवांस बुकिंग भी सुर्खियों में बनी हुई थी और फिल्म समीक्षक ऐसा दावा कर रहे हैं कि ‘सैयारा’ साल की एक बड़ी हिट फिल्म बन सकती है। ऐसे में अब सैयारा के पहले दिन ही जबरदस्त ओपेनिंग मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। फिलहाल ‘सैयारा’ का क्या होगा ये तो बाद में पता चलेगा। उससे पहले जानते हैं अब तक किन फिल्मों ने अपने ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई की है। इस लिस्ट में कौन-कौन एक्टर्स की फिल्में हैं शामिल।

    किस किसको प्यार करूं

    कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की पहली फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’ किसी डेब्यूडेंट की ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। 2015 में आई इस फिल्म ने अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 10.20 करोड़ रुपए की कमाई की थी। ये आंकड़े सैकनिल्क के मुताबिक हैं। इस फिल्म में एक व्यक्ति की कहानी दिखाई गई थी जिसकी तीन बीवियां होती हैं और एक गर्लफ्रेंड होती है। फिल्म ने कुल 67.47 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था और बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी।

    धड़क

    ईशान खट्टर और जान्हवी कपूर की डेब्यू फिल्म ‘धड़क’ को क्रिटिक्स से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। लेकिन दर्शकों ने फिल्म को पसंद किया था। सैकनिल्क के मुताबिक, जान्हवी कपूर की पहली फिल्म ने अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 8.71 करोड़ रुपए की कमाई की थी। ‘धड़क’ मराठी फिल्म ‘सैराट’ का हिंदी रीमेक है। ‘धड़क’ ने कुल 74.19 करोड़ की कमाई भारत में की थी।

    स्टूडेंट ऑफ द ईयर

    2012 में आई करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड में तीन नए चेहरों ने एंट्री की थी। आज ये तीनों चेहरे इंडस्ट्री के टॉप स्टार्स में शामिल हैं। आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की डेब्यू फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ ने अपने पहले दिन 7.48 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। करण जौहर द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने कुल लगभग 70 करोड़ रुपए का कारोबार किया था और बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी।

    हीरो

    सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी और आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली की पहली फिल्म ‘हीरो’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की थी। सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 6.90 करोड़ रुपए की कमाई की थी। यह एक लव स्टोरी थी। ‘हीरो’ के कुल कलेक्शन की बात करें तो यह 32 करोड़ रुपए था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई थी।

    हीरोपंती

    कृति सेनन और टाइगर श्रॉफ की पहली फिल्म ‘हीरोपंती’ ने भी अपने पहले दिन अच्छी शुरुआत की थी। सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 6.55 करोड़ रुपए की कमाई की थी। ये एक रोमांटिक फिल्म थी। फिल्म का कुल कलेक्शन 52.70 करोड़ रुपए रहा था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट की श्रेणी में शामिल है।

    इश्कजादे

    अभिनेता अर्जुन कपूर ने साल 2012 में आई फिल्म ‘इश्कजादे’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ परिणीति चोपड़ा प्रमुख भूमिका में नजर आई थीं। ‘इश्कजादे’ ने पहले दिन 4.45 करोड़ रुपए की कमाई की थी। जबकि फिल्म ने कुल 45.39 करोड़ रुपए की कमाई की थी और बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here