मुंबई: धनुष और नित्या मेनन अभिनीत 'इडली कढ़ाई' 1 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हुई। इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म को देख दर्शक एक्स पर पर अपने रिएक्शंस दे रहे हैं। चलिए जानते हैं आखिर कैसी लगी नेटिजंस को फिल्म। साथ ही किसने क्या कहा।
यूजर्स दे रहे मिले-जुले रिएक्शंस
'इडली कढ़ाई' फिल्म में धनुष और नित्या मेनन की जोड़ी दर्शकों को पसंद आ रही है। साथ ही इसका कहानी भी नेटिजंस को इमोशनल लग रही है। साथ ही कुछ यूजर्स को इंटरवल के पहले का पार्ट पसंद आ रहा है, लेकिन बाद वाल भाग थोड़ कम। एक यूजर ने कहा, ‘मस्ट वॉच मूवी।’ इसके अलावा एक ने कहा, 'बोरिंग।'