More
    Homeदेशआंख खुलते ही लगा महंगाई का करंट, तेल कंपनियों ने बढ़ाए गैस...

    आंख खुलते ही लगा महंगाई का करंट, तेल कंपनियों ने बढ़ाए गैस सिलेंडर के दाम, जानें नए दाम

    हैदराबाद: आज से नए महीने अक्टूबर की शुरुआत हो गई है. वहीं, महीने की पहली तारीख से तमाम बदलाव भी हो रहे हैं. इसी सिलसिले में आज बुधवार को महंगाई का करंट लगा है. तेल कंपनियों ने आज सुबह-सुबह गैस सिलेंडर के दाम अपडेट कर दिए हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक कंपनियों ने गैस सिलेंडर के दामों में 16 रुपये की बढ़ोत्तरी की है. नए दाम आज सुबह से लागू हो गए हैं.

    राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली से लेकर सभी शहरो में दामों में बदलाव हुए हैं. बता दें, सरकारी तेल कंपनियों ने ये दाम 19 किग्रा. वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के बढ़ाए हैं. वहीं, घरेलू गैस सिलेंडर के दाम स्थिर बने हुए हैं.

    जानिए नए रेट
    सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल के आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक नई दिल्ली में 19 किग्रा. वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के नए दाम 15 रुपये बढ़े हैं. नए रेट 1595 रुपये हो गए हैं. पुराने दाम 1580 रुपये थे. वहीं, कोलकाता की बात करें तो यहां यह गैस सिलेंडर के नए दाम 1700 रुपये हो गए हैं. पहले यह 1684 रुपये में बिक रहा था. मायानगरी मुंबई में यही सिलेंडर 1547 रुपये में मिलेगा. इससे पहले यही सिलेंडर 1531 रुपये में बिकता था. वहीं, चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर आज से 1754 रुपये में मिलेगा, पहले यह 1738 रुपये में बेचा जा रहा था. बता दें, राजधानी नई दिल्ली में जहां गैस सिलेंडर के दाम 15 रुपये बढ़ाए गए हैं. वहीं, बाकी मेट्रो शहरों में 16 रुपये की वृद्धि की गई है.

    बहुत दिनों बाद लगा झटका
    इससे पहले तेल कंपनियां हर महीने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में कटौती कर रही थीं, लेकिन फेस्टिव सीजन के दौरान बड़ा झटका लगा है. पिछले महीने सितंबर में कंपनियों ने 51 रुपये 50 पैसे की कटौती की थी. वहीं, अगस्त की बात करें तो करीब 33 रुपये 50 पैसे की कमी की गई थी. वहीं, जुलाई में भी 58 रुपये कम किए गए थे.

    घरेलू गैस सिलेंडर के दाम यथावत
    सरकारी तेल कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर के दाम लगातार यथावत रखे हैं. कंपनियों ने आखिरी बार इस साल अप्रैल में दाम बदले थे, जिसके बाद नई दिल्ली में 14 किग्रा. वाले सिलेंडर के दाम 853, कोलकाता में 879, मुंबई में 852.50 और चेन्नई में 868.50 रुपये में मिल रहा है.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here