More
    Homeबिजनेससोने की कीमतों में उछाल, संगठित गोल्ड लोन मार्केट की वैल्यू 15...

    सोने की कीमतों में उछाल, संगठित गोल्ड लोन मार्केट की वैल्यू 15 लाख करोड़ तक पहुँचने का अनुमान

    व्यापार: देश के संगठित गोल्ड लोन बाजार के चालू वित्त वर्ष में 15 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है। यह लक्ष्य पहले के अनुमानों से एक वर्ष पहले ही प्राप्त किया जा सकता है। क्रेडिट रेटिंग एजेंसी इक्रा की रिपोर्ट में कहा गया है कि सोने की बढ़ती कीमतों के कारण 2026-27 में 18 लाख करोड़ रुपये तक बढ़ने का अनुमान है।

    इक्रा के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ए.एम. कार्तिक ने कहा, असुरक्षित ऋणों की वृद्धि में सुस्ती ने भी एनबीएफसी की गोल्ड लोन संपत्तियों में वृद्धि में योगदान दिया है। 2025-26 में एनबीएफसी के गोल्ड लोन एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) में 30-35 प्रतिशत की वृद्धि होगी। इस इस क्षेत्र में विविधीकरण से बल मिलेगा। 2024-25 के दौरान गोल्ड लोन लगभग 26 प्रतिशत की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) से बढ़ा। मार्च, 2025 तक 11.8 लाख करोड़ रुपये हो गया। बैंकों ने एनबीएफसी की तुलना में थोड़ी ज्यादा लोन दिया। कुल गोल्ड लोन में 82 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ बैंक अब भी शीर्ष पर हैँ। बाकी एनबीएफसी का योगदान है।

    कुल स्वर्ण ऋणों में वृद्धि मुख्य रूप से कृषि और स्वर्ण आभूषणों द्वारा सुरक्षित अन्य ऋणों से प्रेरित थी, जो बैंकों ने दिए थे। रेटिंग एजेंसी ने कहा, वित्त वर्ष 2024-25 में इस सेगमेंट ग्रोथ में महत्वपूर्ण रूप से कमी आई, क्योंकि बैंकों ने कड़े पात्रता मानदंड लागू किए। इनमें से कुछ ऋणों को खुदरा या व्यक्तिगत श्रेणी में पुनर्वर्गीकृत किया। गोल्ड लोन पर केंद्रित एनबीएफसी अपनी मजबूत ऋण वितरण क्षमता को बनाए रखती हैं, जिसे बेहतर परिचालन क्षमता और मध्यम ऋण घाटे का समर्थन प्राप्त है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here