More

    गोल्डन टेंपल को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, डार्क नेट से भेजा ई-मेल

    अमृतसर। श्री हरि मंदिर साहिब (गोल्डन टेंपल) को एक बार फिर आरडीएक्स लगाकर उड़ाने की धमकी दी गई है। इस धमकी को ई-मेल के जरिए भेजा गया था, जिसके पीछे डार्क नेट का इस्तेमाल किया गया है। अब तक इस मामले में 19 दिन बीत चुके हैं लेकिन स्टेट साइबर सेल आरोपी की पहचान तक नहीं कर सकी है।

    पुलिस का दावा है कि आरोपी जल्द गिरफ्त में होंगे, लेकिन डार्क नेट की वजह से जांच को खासा पेचीदा बना दिया गया है। सूत्रों के अनुसार आरोपित को ट्रैक करने में कम से कम एक महीने का वक्त लग सकता है। बावजूद इसके, श्री हरि मंदिर साहिब परिसर और आसपास सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। पुलिस लगातार तकनीकी स्तर पर जांच में जुटी हुई है और दावा कर रही है कि जल्द ही धमकी देने वाले तक पहुंच बना ली जाएगी।

    सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ाई गई

    धमकी के बाद से अमृतसर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने हरमंदिर साहिब क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है और निगरानी ड्रोन से की जा रही है।

    डार्क नेट बनी बड़ी चुनौती

    डार्क नेट के जरिए भेजे गए ई-मेल ने जांच एजेंसियों के सामने तकनीकी मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। पुलिस अधिकारी का कहना है कि इस तरह के मामलों में डिजिटल ट्रैकिंग जटिल और समय लेने वाली होती है लेकिन हर एंगल से छानबीन की जा रही है।
    फिलहाल श्रद्धालुओं से अपील की जा रही है कि अफवाहों से बचें और प्रशासन का सहयोग करें।

     

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here