More
    Homeमनोरंजनगुजराती फिल्म बनी ब्लॉकबस्टर! 4 करोड़ की लागत पर 100 करोड़ कमाए,...

    गुजराती फिल्म बनी ब्लॉकबस्टर! 4 करोड़ की लागत पर 100 करोड़ कमाए, एक व्यक्ति ने मांगा हिस्सा

    साल 2025 काफी हद तक रीजनल फिल्मों के नाम रहा. ऐसा नहीं है कि बॉलीवुड की फिल्मों ने अच्छी कमाई नहीं की लेकिन इसके बाद भी कई सारी रीजनल फिल्में इस साल ऐसी रहीं जिन्होंने अपनी कमाई से फैंस को हैरान कर दिया. इन फिल्मों में गुजराती फिल्म लाल कृष्ण सदा सहायते फिल्म का नाम शामिल है. बेहद कम बजट में बनी फिल्म ने सिनेमाघरों में खूब पैसे कमाए और झंडे गाड़ दिए. अब तक के सिनेमा के इतिहास में कभी भी ऐसा देखने को नहीं मिला था |

    लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक गुजराती फिल्म लालो कृष्ण सदा सहायते ने 4 करोड़ के बजट के मुकाबले 110 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. इस फिल्म ने अपने बजट का 27-28 गुना कमा लिया है जो इस फिल्म की सफलता को दर्शाता है. जहां एक तरफ हर ओर इस फिल्म की तारीफ हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ ये गुजराती फिल्म अब एक कॉन्ट्रोवर्सी का भी हिस्सा बनती नजर आ रही है. आइए जानते हैं कि फिल्म को लेकर जुड़ा मामला क्या है |

    दरअसल मामला इस फिल्म की शूटिंग से जुड़ा हुआ है. फिल्म की शूटिंग जूनागढ़ के वंदन डेली में की गई थी. ये घर भावनाबेन वाजा के नाम है जो बुजुर्ग हैं और बीमारी का सामना कर रही हैं. इसके अलावा वे आर्थिक संकट भी झेल रही हैं. भावनाबेन का ऐसा मानना है कि 15 दिनों तक इस फिल्म की शूटिंग हुई थी लेकिन मेकर्स की ओर से इसका कोई भी भुगतान नहीं दिया गया है और मेकर्स तो उनके संपर्क में भी नहीं है. जबकी ये फिल्म जिसने ओपनिंग डे पर 2 लाख रुपए कमाई थी और अब फिल्म 55 दिनों में दुनियाभर में 110 करोड़ रुपए कमा चुकी है उसके मेकर्स ने मकान मालिक को शूटिंग का 1 रुपए भी नहीं दिया है. इसे लेकर मकान मालकिन ने नाराजगी जताई है और अब इसपर विवाद होता नजर आ रहा है |

    फिल्म ने कुल कितने कमाए?

    फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म का भारत में नेट कलेक्शन 87 करोड़ रुपए का हो गया है. वहीं फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 103 करोड़ रुपए का हुआ है. फिल्म ने विदेशों में 7 कोरड़ रुपए कमाए हैं. फिल्म की कुल कमाई 109.50 करोड़ रुपए की हो चुकी हैं. ये फिल्म साल 2025 की सबसे ज्यादा प्रॉफिटेबल फिल्म भी रही है |

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here