More
    Homeराज्यमध्यप्रदेशगुना हादसा: बछड़े को बचाने उतरे छह लोग, संदिग्ध जहरीली गैस से...

    गुना हादसा: बछड़े को बचाने उतरे छह लोग, संदिग्ध जहरीली गैस से तीन की मौत, दो की हालत गंभीर

    MP News: मध्यप्रदेश के गुना जिले में मंगलवार को एक बछड़े को बचाने के लिए कुएं में उतरे तीन व्यक्तियों की संदिग्ध जहरीली गैस से मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि यह घटना धरनावदा गांव की है जहां 6 व्यक्ति एक बछड़े को बचाने के लिए कुएं में उतरे थे. गुना कलेक्टर किशोर कन्याल ने बताया कि घटना पूर्वाह्न करीब 11 बजे हुई. उन्होंने कहा, 'प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बछड़े को बचाने के लिए छह लोग कुएं में उतरे थे. उनमें से तीन की मौत हो गई, जबकि दो अन्य को गंभीर हालत में बचा लिया गया और उन्हें गुना जिला अस्पताल ले जाया गया. छह में से केवल एक व्यक्ति ही सुरक्षित बाहर निकल पाया.

    मौत संदिग्ध रूप से कार्बन मोनोऑक्साइड गैस की वजह से हुई
    कलेक्टर ने बताया कि प्रथम दृष्टया तीनों की मौत संदिग्ध रूप से कार्बन मोनोऑक्साइड गैस की वजह से हुई. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि कुएं में करीब 12 फुट पानी है जिसकी वजह से गेल की केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) इकाई, राज्य आपदा आपातकालीन मोचन बल (SDRF) और विभिन्न एजेंसियों के दलों से बचाव अभियान में दिक्कतें आयीं. पुलिस गेल की CISF इकाई, SDERF की टीम कुएं में उतरे लोगों को निकालने में लगी है. कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल, और एसपी अंकित सोनी भी मौके पर पहुंचे. घटना के बाद गुस्साए लोगों ने कलेक्टर की गाड़ी घेर ली.

    क्या है कार्बन मोनोऑक्साइड गैस?
    बता दें, कार्बन मोनोऑक्साइड (CO) एक रंगहीन और गंधहीन जहरीली गैस है जिसका उपयोग रासायनिक और धातु उद्योग में किया जाता है. यह रक्त में ऑक्सीजन की जगह ले लेती है, जिससे शरीर के अंगों तक ऑक्सीजन की आपूर्ति कम हो जाती है. इस गैस में कोई गंध, स्वाद या रंग नहीं होता, जो इसे खतरनाक बनाती है क्योंकि इसका पता लगाना मुश्किल होता है.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here