More
    Homeखेलहार्दिक पंड्या की वापसी! 24 मैचों की सूखी पारी तोड़ने मैदान में...

    हार्दिक पंड्या की वापसी! 24 मैचों की सूखी पारी तोड़ने मैदान में उतरेंगे, VIDEO

    नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे और T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान अभी नहीं हुआ है. लेकिन, हार्दिक पंड्या ने इंजरी के बाद उसमें अपनी वापसी का सबूत पेश कर दिया है. हार्दिक पंड्या ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ व्हाइट बॉल क्रिकेट सीरीज के लिए तैयारी शुरू कर दी है. हार्दिक पंड्या जिम के अलावा अब पिच पर भी पसीना बहाते दिखे हैं.

    बड़ी बात ये है कि उनके इस मेहनत के पीछे मकसद सिर्फ साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना या कमबैक करना नहीं है. बल्कि, इस बार वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी 24 मैचों की नाकामियों को भी दुरुस्त करने की सोच रहे होंगे. अब सवाल ये है कि हार्दिक की साउथ अफ्रीका के खिलाफ नाकाम कैसे हुए?

    साउथ अफ्रीका के खिलाफ 24 व्हाइट बॉल मैच खेलने के बाद हार्दिक पंड्या के उनके खिलाफ शतक तो दूर एक अर्धशतक भी नहीं है. इन 24 मैचों में उनके रनों के आंकड़ों ने 300 रन की दहलीज भी नहीं पार की है. उन्होंने बस 272 रन ही बनाए हैं. हार्दिक पंड्या ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जो 24 मैच खेले हैं, उसमें 8 वनडे हैं और 16 T20I.

    शतक छोड़िए, अर्धशतक भी नहीं, 24 मैचों में 272 रन
    साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले 8 वनडे में हार्दिक पंड्या ने 13.66 की मामूली औसत से सिर्फ 41 रन बनाए हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 15 रन रहा है. इस दौरान गेंदबाजी में उन्होंने 5 विकेट झटके हैं. ठीक ऐसे ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ 16 T20I में हार्दिक पंड्या ने सिर्फ 231 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में उनका बेस्ट स्कोर 46 रन का है. T20I में हार्दिक ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ गेंद से 11 विकेट लिए हैं.

    हार्दिक पंड्या ने शुरू की तैयारी
    साफ है कि हार्दिक पंड्या का प्रदर्शन साउथ अफ्रीका के खिलाफ उस लेवल का नहीं दिखता, खासकर बल्ले के साथ, जो उनके मिजाज को मैच करता हो. हार्दिक पंड्या चाहेंगे कि इस बार जब वो बल्ला लेकर साउथ अफ्रीका के खिलाफ उतरें तो उनके बल्ले से फैंस को कुछ बड़े स्कोर देखने को मिले. और ये एक बड़ी वजह हो सकती है उनके टीम के ऐलान से पहले ही तैयारियों में जुट जाने की.

    भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फिलहाल 2 टेस्ट मैचों की सीरीज होगी. उसके बाद 3 वनडे की सीरीज और 5 T20 की सीरीज होगी. वनडे सीरीज 30 नवंबर से जबकि T20 सीरीज 9 दिसंबर से खेली जाएगी.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here