More
    Homeदेशहरिद्वार मनसा देवी भगदड़ हादसा, देवदूत बने एंबुलेंस चालक इरफान, बचाई कई...

    हरिद्वार मनसा देवी भगदड़ हादसा, देवदूत बने एंबुलेंस चालक इरफान, बचाई कई लोगों की जान

    देहरादून: हरिद्वार मनसा देवी मंदिर भगदड़ हादसे में 6 लोगों की मौत हुई है. इस हादसे में 29 लोग घायल हैं. घायलों को उपचार ऋषिकेश एम्स और हरिद्वार में चल रहा है. हरिद्वार मनसा देवी मंदिर भगदड़ हादसे से बाद एंबुलेंस चालक इरफान की चर्चा हो रही है. इरफान मनसा देवी भगदड़ हादसे में घायवों के लिए देवदूत बने. उन्होंने ही सबसे पहले घायलों को अस्पताल पहुंचाने का काम किया. बिना किसी हड़बड़ी के इरफान ने कई लोगों को अस्पताल पहुंचाया. जिससे कई लोगों की जान बची.

    एंबुलेंस चालक इरफान शाह ने बताया वे तीस साल से लोगों की मदद कर रहे हैं. उन्होंने बताया वे हरिद्वार में ही रहते हैं. उन्होंने कहा वे डेड बॉडीज को उनके घरों तक पहुंचाने का काम करते हैं. उन्होंने कहा इसके लिए वे बिहार, बंगाल, गुजरात जाते हैं. हादसे को लेकर इरफान शाह ने बताया जब ये घटना हुई तब वे अपने कुछ ड्राइवर साथियों के साथ मौके पर थे .

    इरफान शाह ने बताया जब ये घटना घटी तब कुछ बच्चे, बूढे चिल्ला रहे थे. वे उनकी आवाज सुनकर मदद के लिए दौड़े. जब वे मौके पर पहुंचे तो उनकी आंखें फटी की फटी रह गई. उन्होंने देखा कि आसपास कई लोग पड़े हुए हैं. घटनास्थल पर चीखपुकार मची हुई है. जिसके बाद उन्होंने बिना देर किये मदद के हाथ बढ़ाने शुरू किये.

    इरफान शाह ने बताया उन्होंने अपनी एंबुलेंस में घायलों को भरकर अस्पताल पहुंचाना शुरू किया. इरफान शाह ने बताया हरिद्वार मनसा देवी मंदिर भगदड़ हादसे में घायल लोगों को एम्स ऋषिकेश और हरिद्वार के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इरफान शाह ने सभी के कुशल होने की प्रार्थना की है. इरफान शाह बताते हैं वे हमेशा ही दूसरों की मदद के लिए तैयार रहते हैं. उन्होंने कहा डेड बॉडीज कोश घरों तक पहुंचाने का वो काम करते हैं. इसके लिए घर से बाहर ही रहते हैं. ऐसे में सड़क का राही होने के साथ ही वे हादसों के गवाह भी बनते हैं. जिसमें वे अक्सर मदद के लिए आगे आते रहते हैं.

    हरिद्वार मनसा देवी भगदड़ में मृतक-

    1. आरुष पुत्र पंकज उर्फ प्रवेश, उम्र 12 वर्ष, निवासी-सौदा बरेली उत्तर प्रदेश.
    2. शकल देव, पुत्र बेचान, उम्र 12 वर्ष, अररिया, बिहार
    3. विक्की पुत्र रिक्का राम सैनी, उम्र 18 वर्ष ग्राम विलासपुर थाना – विलासपुर कैमरी रोड़ नगलिया कला मजरा रामपुर उत्तर प्रदेश.
    4. विपिन सैनी पुत्र रघुवीर सिंह सैनी, उम्र 18 वर्ष, निवासी वसुवाखेरी काशीपुर उत्तराखंड
    5. वकील पुत्र भरत सिंह निवासी मीहतलवाद, जिला बाराबंकी उत्तर प्रदेश.
    6. शान्ती पानी रामभरोसे बदायूं उत्तर प्रदेश.

    हरिद्वार मनसा देवी भगदड़ में घायल-

    1. इंद्र पुत्र महादेव, निवासी- रिसालू रोड़, पानीपत, हरियाणा
    2. दुर्गा देवी पत्नी निर्मल (उम्र 60 वर्ष), निवासी- दिल्ली
    3. शीतल पुत्र तेजपाल (उम्र 17 वर्ष), निवासी- रामपुर, उत्तर प्रदेश
    4. भूपेंद्र पुत्र मुन्ना लाल (उम्र 16 वर्ष), निवासी- बदायूं, उत्तर प्रदेश
    5. अर्जुन पुत्र सूरज (उम्र 25 वर्ष), निवासी- सिविल लाइन मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश
    6. कुमारी कृति पुत्री उमेश शाह (उम्र 6 वर्ष), निवासी- मोतिहारी, बिहार
    7. राज कुमार पुत्र निदेश शाह (उम्र 14 वर्ष), निवासी- मोतिहारी, बिहार
    8. अजय पुत्र संजय (उम्र 19 वर्ष), निवासी- बडियारपुर, बिहार
    9. रोहित शर्मा, पुत्र कमलेश शर्मा (उम्र 21 वर्ष), निवासी- मैनपुरी, उत्तर प्रदेश
    10. विकास पुत्र प्रेमपाल (उम्र 22 वर्ष), निवासी- बरेली कैंट, उत्तर प्रदेश
    11. काजल पुत्री अर्जुन (उम्र 24 वर्ष), निवासी- सिविल लाइन मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश
    12. अराधना कुमारी पुत्री विनोद शाह (उम्र डेढ़ साल), निवासी- भागलपुर, बिहार
    13. विनोद शाह पुत्र रोहित शाह (उम्र 35 वर्ष), निवासी- भागलपुर, बिहार
    14. निर्मला पत्नी पंकज कुमार (उम्र 30 वर्ष), निवासी- शीशगढ़, बरेली, उत्तर प्रदेश
    15. विशाल पुत्र छेदा लाल (उम्र 21 वर्ष) निवासी- रामपुर, उत्तर प्रदेश
    16. अनुज पुत्र अर्जुन (उम्र 20 वर्ष), निवासी- मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश
    17. एकांक्षी पुत्री संजीव कुमार (उम्र 4 वर्ष), निवासी- धामपुर, उत्तर प्रदेश
    18. संदीप पुत्र रमेश कुमार (उम्र 25 वर्ष), निवासी- मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश
    19. दीक्षा, निवासी- रामपुर, उत्तर प्रदेश
    20. अजय कुमार पुत्र सहदेव कुमार (उम्र 18 वर्ष), निवासी- मुंगेर, बिहार
    21. मनोज सना पुत्र भूरिया (उम्र 30 वर्ष), निवासी- बरेली, उत्तर प्रदेश
    22. रोशन लाल पुत्र एवं पता अज्ञात

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here