More

    धनबाद में हाईप्रोफाइल लव मैरिज, शादी के बाद सुरक्षा को लेकर बढ़ी टेंशन

    धनबाद: जोड़ापोखरा इलाके में रहने वाले एक भाजपा नेता की बेटी ने उसी इलाके में रहने वाले पवन केसरी नाम के एक युवक से प्रेम विवाह कर लिया इस घटना से दोनों परिवारों में तनाव है. वहीं इस मामले में लड़के की मां, आरती देवी, ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उन्हें अपने बेटे की सुरक्षा को लेकर डर है, क्योंकि लड़की के पिता प्रभावशाली व्यक्ति हैं. 

    लड़के की मां आरती देवी लोदना बाजार में सब्जी मसाला बेचती हैं. बेटा पवन बजारों में इसकी सप्लाई करता है. दोनों दो साल से प्रेम करते थे.

    यह पहली बार नहीं है जब दोनों ने शादी की है उन्होंने पिछले साल, 15 अप्रैल को भी वे घर से भागकर शादी कर चुके थे, लेकिन पुलिस की मदद से लड़की को उसके परिवारवाले वापस ले आए थे. इस बार, दोनों ने मंगलवार को एक मंदिर में दोबारा शादी कर ली और सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी अपलोड किया, जिसमें लड़की ने खुद को बालिग बताया. वे दोनों पिछले छह दिनों से लापता हैं और उनके कोलकाता में होने की बात कही जा रही है.

    वहीं इस मामले में जोड़ापोखरा थाने के पुलिस निरीक्षक, उदय कुमार गुप्ता, ने बताया कि वे दोनों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि चूंकि लड़का और लड़की दोनों बालिग हैं, इसलिए पुलिस इस मामले में कोई और कार्रवाई नहीं कर सकती.

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here