सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर में मूसलाधार बारिश के बीच एक बड़ा हादसा सामने आया है। सूरवाल बांध में लोगों से भरी एक नाव अचानक चादर के तेज बहाव में पलट गई। इस हादसे ने जिले में हड़कंप मचा दिया है। जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें राहत कार्य में जुट गई हैं।
सूरवाल बांध में नाव पलटी, 8-10 लोग थे सवार
सूरवाल बांध में मूसलाधार बारिश के कारण पानी का तेज बहाव था। इसी दौरान एक नाव, जिसमें 8 से 10 लोग सवार थे, बांध की चादर में फंसकर पलट गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और 3-4 लोगों को बचा लिया गया। नाव में सवार बाकी लोगों और नाव का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। तेज बहाव के कारण खोज कार्य में मुश्किलें आ रही हैं। ग्रामीणों ने बताया कि नाव पूरी तरह पानी की लपेट में आ गई थी।
एनडीआरएफ की टीमें तैनात
हादसे की सूचना पर जिला प्रशासन ने तुरंत एनडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया। टीमें सर्च ऑपरेशन में जुटी हैं, लेकिन अभी तक लापता लोगों का पता नहीं चल सका है। प्रशासन ने राहत कार्य तेज कर दिए हैं। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद बीती रात से हुई मूसलाधार बारिश ने जिले में तबाही मचाई है। चंबल, बनास, गलवा, मोरल, और गंभीरा नदियां उफान पर हैं। लटिया नाला उफनने से राजबाग, मिर्जा मोहल्ला, और खटीक मोहल्ला सहित कई कॉलोनियां जलमग्न हैं। सैकड़ों घरों और दुकानों में पानी भर गया, जिससे सामान खराब हो गया।
उघाड़ की पुलिया टूटी, संपर्क कटा
एनएच-552 पर उघाड़ की पुलिया टूटने से खंडार उपखंड के सैकड़ों गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया। राजस्थान और मध्यप्रदेश के बीच सड़क संपर्क भी ठप है। सूरवाल बांध सहित जिले के सभी बांध ओवरफ्लो हो रहे हैं, जिससे दर्जनों गांव जलमग्न हैं। जिला कलेक्टर काना राम के नेतृत्व में प्रशासनिक टीमें ग्राउंड पर हैं। सिविल डिफेंस, एसडीआरएफ, और एनडीआरएफ की टीमें जलभराव और हादसों से निपटने के लिए तैनात हैं। कलेक्टर ने लोगों से नदी-नालों और बांधों से दूर रहने की अपील की है।