More
    Homeराज्यबिहारकटरा चौक पर ट्रक-कार में भीषण टक्कर

    कटरा चौक पर ट्रक-कार में भीषण टक्कर

    हाजीपुर। हाजीपुर के चेहरा कला प्रखंड अंतर्गत कटहरा थाना क्षेत्र के कटरा चौक के निकट अनियंत्रित ट्रक और कार की टक्कर में कार सवार सात लोग घायल हो गए।

    सड़क हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग एवं राहगीर जुट गए। घटना की जानकारी स्थानीय थाना की पुलिस को दी गई।

    स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में इलाज के लिए सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महुआ भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

    सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। डॉक्टर इलाज के बाद गंभीर हालत देखते हुए एक बच्चा समेत चार को पीएमसीएच रेफर कर दिया। घायल बच्चा समेत सभी का हालत गंभीर बताया गया है।

    घायलों की सूची
    घायल की पहचान पातेपुर थाना क्षेत्र के टेकनारी गांव निवासी मोहम्मद फजलु अंसारी के 45 वर्ष से पुत्र मोहम्मद अनु अंसारी, मोहम्मद अनु अंसारी के 35 वर्षीय पत्नी रूबाना खातून, अनु अंसारी के 13 वर्षीय पुत्र अमीर खातून, मोहम्मद अनु अंसारी के 10 वर्षीय पुत्री अक्सा फातमा, मोहम्मद अनु अंसारी के 12 वर्षीय पुत्र मोहम्मद कमर रजा, 5 वर्षीय पुत्र बैश राजा एवं 16 वर्षीय पुत्र अलीशा रहमान के रूप में हुई है।

    शादी में गए थे सभी लोग
    घटना के संबंध में बताया गया कि सभी अपने रिश्तेदार के घर मुजफ्फरपुर जिले के मनिहारी थाना अंतर्गत मुरादपुर गांव गए हुए थे।

    शादी समारोह संपन्न होने के बाद वह सभी परिवार के सदस्य कार पर सवार होकर अपने घर पातेपुर थाना क्षेत्र के टेकनारी लौट रहे थे।

    इसी दौरान कटहरा थाना क्षेत्र के कटरा चौक पर अनियंत्रित ट्रक और कार की टक्कर में सभी घायल हो गए। घटना के संबंध में घायल अमीरा ने बताया कि वह अपने नानी के घर मुजफ्फरपुर थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव शादी में शामिल होने के लिए परिवार के साथ गया था।

    वहां से अपने घर लौट रहा था, इसी दौरान ट्रक ने कार में ठोकर मार दी। स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदस्य अस्पताल लाया गया।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here