More
    Homeराज्यबिहारबेतिया में दो टीचरों को किया गया निलंबित

    बेतिया में दो टीचरों को किया गया निलंबित

    बेतिया। उच्च माध्यमिक विद्यालय केसरिया नरकटियागंज के सहायक शिक्षक दिलीप कुमार व तमन्ना राजा को फर्जी उपस्थिति दर्ज करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

    उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू करने के लिए प्रपत्र क गठित करने का निर्देश दिया गया है। दिलीप कुमार व तमन्ना राजा के ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर दैनिक उपस्थिति दर्ज करने में अनियमितता पाई गई थी।

    उन लोगों पर आरोप है कि उन्होंने अपनी उपस्थिति की फोटो की जगह फोटो से फोटो लेकर पोर्टल पर अपलोड किया था।

    24 घंटे के भीतर मांगा गया था स्पष्टीकरण

    इस पर उनसे 24 घंटे के भीतर साक्ष्य आधारित स्पष्टीकरण मांगा गया था। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नरकटियागंज ने 31 मई को विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण में आरोप सही पाया गया।

    रिपोर्ट में कहा गया कि दोनों शिक्षकों ने पोर्टल पर फर्जी तरीके से उपस्थिति दर्ज की। यह आचरण घोर लापरवाही, कर्तव्यहीनता,अनुशासनहीनता और उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना है।

    रिपोर्ट में कहा गया कि दोनों शिक्षकों ने पोर्टल पर फर्जी तरीके से उपस्थिति दर्ज की। यह आचरण घोर लापरवाही, कर्तव्यहीनता,अनुशासनहीनता और उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना है।

    यह शिक्षक पद की गरिमा के खिलाफ है। जिसके बाद अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार के आदेश के आलोक में डीईओ मनीष कुमार सिंह ने शिक्षक दिलीप कुमार व तमन्ना राजा को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here