More
    Homeमनोरंजनविदेशों में धड़ाधड़ नोट छाप रही है हाउसफुल 5,

    विदेशों में धड़ाधड़ नोट छाप रही है हाउसफुल 5,

    नई दिल्ली। अक्षय कुमार-रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन के करियर की गाड़ी निकल पड़ी है। 6 जून को रिलीज हुई किलर कॉमेडी फिल्म, जितनी अच्छी कमाई इंडिया में कर रही है, उससे दोगुनी ज्यादा रफ्तार से ये मूवी हर दिन दुनियाभर में कमा रही है। 

    तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को थिएटर में आए हुए कल यानी कि गुरुवार को 21 दिन पूरे हो चुके हैं, लेकिन मूवी वर्ल्डवाइड अभी भी हर दिन करोड़ों में कमाई कर रही है और 'सितारे जमीन पर' के साथ-साथ मां और कन्नप्पा जैसी फिल्मों के सामने भी एक चुनौती खड़ी कर रही है। फिल्म ने बीते दिन गुरुवार को वर्ल्डवाइड कितना कलेक्शन किया, नीचे देखिए आंकड़े: 

    हाउसफुल 5 ने वर्ल्डवाइड 21 दिनों में किया इतना कलेक्शन

    किलर कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 5 की दुनियाभर में शुरुआत काफी अच्छी हुई थी। मूवी ने पहले ही दिन वर्ल्डवाइड 40 करोड़ से खाता खोला था, जो अभी तक चला ही जा रहा है। आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' भी इसका कुछ नहीं बिगाड़ पाई है। 

    सैकनलिक.कॉम के आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को 271 करोड़ कमाने वाली अक्की की हाउसफुल 5 ने गुरुवार को भी करोड़ों का बिजनेस किया। 21वें दिन सिंगल डे पर दुनियाभर में फिल्म ने टोटल 1 के आसपास का कलेक्शन किया। वर्ल्डवाइड हाउसफुल 5 का कलेक्शन 272.15 करोड़ तक पहुंच चुका है।

    हाउसफुल 5 का बजट निकालने के बाद मेकर्स को कितना प्रॉफिट?
    आपको बता दें कि जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी और चित्रांगदा सिंह स्टारर इस फिल्म का कुल बजट 240 करोड़ के आसपास था, जिसे फिल्म दुनियाभर की कमाई से निकाल चुकी है। अपने बजट से इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड अब तक 32.15 करोड़ रुपए ज्यादा कमाए हैं। फिल्म के ओवरसीज कलेक्शन की बात की जाए, तो हाउसफुल 5 ने सिर्फ विदेशों में ही 58 करोड़ तक का बिजनेस कर लिया है और मूवी लगातार अच्छा बिजनेस कर रही है। 

    दो क्लाइमैक्स के साथ रिलीज हुई हाउसफुल 5 के पार्ट ए को दर्शकों ने ज्यादा प्यार दिया और देखने के लिए थिएटर में गए। अब आने वाले समय में अक्षय कुमार की मूवी 'मां' और 'कन्नप्पा' के लिए मुसीबत बनती है या फिर वह हाउसफुल 5 का रिकॉर्ड तोड़ देते हैं, ये देखना बेहद दिलचस्प होगा।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here