More
    Homeराज्यबिहारट्रेन से फेंका, फिर भी बची जान: लव मैरिज करने वाली पत्नी...

    ट्रेन से फेंका, फिर भी बची जान: लव मैरिज करने वाली पत्नी पर पति का हमला, बहन ने बताया ‘जीजा’ का काला चिट्ठा!

    झारखंड के रामगढ़ में एक युवती को लव मैरिज करना भारी पड़ गया. जिस प्रेमी से शादी करने के लिए वो घर वालों के खिलाफ हो गई. फिर उससे शादी भी की. वही प्रेमी बेवफा निकला. प्रेमी से पति बनते ही उसने पत्नी से कहा- चलो हनीमून पर ले चलता हूं. फिर वापसी में उसने पत्नी को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया. खून से लथपथ हालत में महिला नाले में पड़ी मिली. कुछ गांव वालों ने उसे देखा और फौरन RPF को इसकी जानकारी दी.

    आनन-फानन में महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. फिलहाल उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. घटना पतरातू स्टेशन के पास किरीगढ़ा गांव की है. महिला की पहचान उत्तर प्रदेश के देवरिया की रहने वाली खुशबू कुमारी के रूप में हुई. जानकारी के मुताबिक, उसने अपने घर वालों के खिलाफ जाकर गोरखपुर की रहने वाले शंकर से शादी की थी. दोनों प्रेम विवाह करने के बाद उत्तर प्रदेश से झारखंड घूमने के लिए गए थे. जब दोनों वहां से लौट रहे थे, तभी शंकर ने खुशबू को किरिगढ़ा के पास ट्रेन से धक्का दे दिया. इसके बाद महिला एक नाले में पड़ी मिली.

    पसलियों में फ्रैक्चर, ICU में भर्ती महिला

    महिला को नाले में पड़ा देख गांव वालों ने आरपीएफ को जानकारी दी गई. वहां से उसे अस्पताल पहुंचाया गया और उसका इलाज शुरू किया गया. डॉक्टरों ने बताया कि महिला के पसलियों में फ्रैक्चर हुआ है और पैर में भी चोटें लगी हैं. खुशबू ने होश में आने पर अपने बारे में जानकारी दी और कि उसने परिवार की बिना रजामंदी के शंकर से लव मैरिज की थी. महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है. उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है.

    चलती ट्रेन से दे दिया पत्नी को धक्का

    खुशबू ने बताया कि दो दिन पहले वह और शंकर उत्तर प्रदेश से घूमने के लिए निकले थे और झारखंड पहुंचे थे. वहां दोनों कई धार्मिक और पर्यटक स्थलों पर घूमे और खूब मजे किए. फिर रात वाली ट्रेन से वह वापस आ रहे थे. इसी बीच शंकर उसे मीठी-मीठी बातों में उलझाकर ट्रेन के दरवाजे के पास ले गया और उसे धक्का देना शुरू किया. खुशबू ने बताया कि उसने शंकर के पैर पकड़े, लेकिन शंकर ने उसे धक्का मारकर नीचे गिरा दिया.

    रेलवे कर्मचारी आकाश पासवान ने घटना की जानकारी आरपीएफ को दी और ग्रामीणों की मदद से 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू ले गए,जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला को रामगढ़ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

    गोरखपुर का रहने वाला है आरोपी

    घायल खुशबू ने होश में आने पर पुलिस को बताया कि उसका पति शंकर कुमार गोरखपुर जिले का रहने वाला है. बुधवार रात बनारस-बरकाकाना पैसेंजर ट्रेन में यात्रा के दौरान उसे धक्का देकर नीचे गिरा दिया. खुशबू ने बताया कि उसने एक वर्ष पहले शंकर से प्रेम विवाह किया था, लेकिन पिछले कुछ महीनों से उसका व्यवहार बदल गया था और वह मारपीट करने लगा था.

    पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी

    पुलिस ने खुशबू का बयान दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. खुशबू की बहन ने कहा कि उसने घर वालों के खिलाफ जाकर शादी की थी. आज वह इसका खामियाजा भुगत रही है. हमें उसका नतीजा देखने को मिल रहा है. पुलिस का कहना है कि वह आरोपी की तलाश कर रही है. उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here