More
    Homeराज्यमध्यप्रदेशअशोकनगर में पत्थर दिल मां, कड़क धूप में बीच सड़क पर लेटा...

    अशोकनगर में पत्थर दिल मां, कड़क धूप में बीच सड़क पर लेटा रहा बच्चा

    अशोकनगर: वैसे तो मां शब्द अपने आप में एक पूरी दुनिया है. बड़े से बड़े लेखक और शायरों ने मां पर बहुत कुछ लिखा है, और उनकी शक्ति बताई है. लेकिन कहते हैं कभी-कभी माता भी कुमाता बन जाती है. ऐसा ही कुछ नजारा अशोकनगर के बहादुरपुर थाना क्षेत्र में देखने मिला. जहां 38 डिग्री सेल्सियस में एक महिला अपने दो साल के बच्चे को तपती धूप में बीच सड़क पर छोड़कर चलती बनी. सड़क पर पड़े बच्चे को कई लोग तड़पता देखते रहे, लेकिन वहां से गुजरने वाला एक शख्स जिसका नाम अमित पाल है, उसने बच्चे को उठाया. यह सीन सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया है.

    यह था मामला

    दरअसल, शुक्रवार दोपहर 12 बजे नया बाजार स्थित नेशनल हाइवे पर एक महिला अपने दो साल के बच्चे को कड़क धूप में सड़क पर छोड़कर चली गई. उस समय मौसम का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस था. महिला का टैक्सी चालक से कोई विवाद हुआ था. गुस्से में आकर उसने बच्चे को मस्जिद मार्ग की सड़क पर छोड़ दिया और चली गई. बच्चा धूप में तड़पता रहा.

    सीसीटीवी कैमरे में हुई घटना कैद

    वहीं बच्चे को तड़पता देख वहां से गुजर रहे युवक अमित पाल ने मदद की. बच्चे को सड़क से उठाया. जबकि बच्चा लगातार रो रहा था. यह पूरी घटना पास की दुकान में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई. जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

    अमित पाल की सोशल मीडिया पर को रही तारीफ

    महिला द्वारा जब 2 साल के बच्चे को सड़क पर छोडा गया, इस दौरान कई लोग सड़क पर इस दृश्य को देख रहे थे, लेकिन किसी ने भी ना तो उस महिला को रोकने की कोशिश की और ना ही उस बच्चे को तपती सड़क से उठाने की हिम्मत जुटाई, जबकि युवक अमित पाल ने बच्चे को उठाया. युवक के इस अच्छे काम की सोशल मीडिया पर तारीफ हो रही है. घटना की जानकारी बहादुरपुर थाना प्रभारी अरविंद कछुवाह को दी गई.

     

      बहादुरपुर थाना प्रभारी अरविंद कुशवाहा ने बताया "महिला और उसके परिजनों को खोजकर दो पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर भेजा था. बच्चे को मां के सुपुर्द किया गया है. उस समय महिला संभवतः नशे में थी. उसे चेतावनी दी गई है कि आगे से ऐसा किया तो आपराधिक कार्रवाई की जाएगी."

      latest articles

      explore more

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here