More
    Homeराजनीतिबेंगलुरु में पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जिक्र किया

    बेंगलुरु में पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जिक्र किया

    बंगलुरू: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को बंगलुरू पहुंचे, जहां उन्होंने शहर की कनेक्टिविटी को मजबूत करने वाली कई बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। पीएम ने मेट्रो की यलो लाइन का उद्घाटन किया और एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने ‘नेक्स्ट-जेन मोबिलिटी फॉर ए नेक्स्ट-जेन सिटी’ कार्यक्रम में कन्नड़ भाषा में कुछ पंक्तियां बोलकर अपने भाषण की शुरुआत की। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उनका नाम लिए बिना जवाब दिया। मोदी ने कहा कि भारत दुनिया की तेजी से बढ़ती इकोनॉमी है। हम 10 वें नंबर से टॉप-फाइव में आ गए हैं। जल्द ही टॉप थ्री में आएंगे। यह ताकत रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म से मिली है। देश की उपलब्धियों का परचम आसमान में लहरा रहा है।

    प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का उल्लेख करते हुए कहा कि इसकी सफलता के पीछे ‘भारतीय तकनीक’ और ‘मेक इन इंडिया’ की ताकत है। उन्होंने कहा कि यह अभियान कुछ ही घंटों में पाकिस्तान को घुटनों पर लाने में सफल रहा। पीएम मोदी ने बताया कि दुनिया ने पहली बार ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भारत का नया चेहरा देखा, जब भारतीय सेना ने पाकिस्तान के भीतरी इलाकों में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर उन्हें नष्ट किया और अपनी क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया। पीएम ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद मैं पहली बार बेंगलुरु आया. ऑपरेशन सिंदूर ने भारतीय सेना की सफलता, सीमा पार कई किलोमीटर तक आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने की हमारी क्षमता देखी।

    अभियान में बंगलुरू और युवाओं की खास भूमिका

    प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि इस अभियान की सफलता में बंगलुरू और यहां के युवाओं की अहम भूमिका रही। उन्होंने मेट्रो फेज-3 परियोजना के शिलान्यास समारोह में जोर देकर कहा कि इस तरह की सफलताएं भारत की तकनीकी क्षमता और स्वदेशी निर्माण शक्ति को दुनिया के सामने रखती हैं।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here