More
    Homeधर्म-समाजजन्माष्टमी पर किस्मत चमकाने का मौका, जान लें आपको किस चीज का...

    जन्माष्टमी पर किस्मत चमकाने का मौका, जान लें आपको किस चीज का दान करना है?

    भादो मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव के रूप में मनाई जाती है. इस बार गृहस्थों की जन्माष्टमी 15 अगस्त और वैष्णव की 16 अगस्त को मनाई जाएगी. इस दिन लड्डू गोपाल की पूजा की जाती है. जगह-जगह भगवान श्रीकृष्ण की झांकिया लगती हैं. जन्माष्टमी पर व्रत का विधान है. धार्मिक मान्यता है कि भाद्रपद माह की अष्टमी तिथि पर भगवान श्रीकृष्ण का अवतरण हुआ था. इस दिन अगर जातक अपनी राशि अनुसार कुछ चीजों का दान करें, तो सालभर लड्डू गोपाल की कृपा बरसती है. कि जन्माष्टमी पर किन चीजों का दान करना शुभ रहेगा.

    मेष- इस राशि के स्वामी मंगल हैं. मेष राशि के जातकों को कृष्ण जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण को प्रसन्न करने के लिए गेहूं और गुड़ का दान करना चाहिए.
    वृषभ- इस राशि के स्वामी शुक्र हैं. वृषभ राशि के जातकों को लड्डू गोपाल को प्रसन्न करने के लिए माखन, मिश्री और चीनी का दान करना चाहिए.

    मिथुन- इस राशि के स्वामी बुध हैं. मिथुन राशि वालों को जन्माष्टमी के दिन जरूरतमंद को अन्न का दान करना चाहिए.
    कर्क- इस राशि के स्वामी चंद्र हैं. कर्क राशि वालों को जन्माष्टमी के अवसर पर दूध, दही, चावल और मिठाई का दान करना शुभ बताया गया है.

    सिंह- इस राशि के स्वामी सूर्य हैं. सिंह राशि के जातक जन्माष्टमी के दिन बाल गोपाल का आशीर्वाद पाने के लिए गुड़ और शहद का दान करें.
    कन्या- इस राशि के स्वामी बुध हैं. कन्या राशि वाले लड्डू गोपाल को खुश करने के लिए गौ माता की सेवा करने के बाद चारा दान करें.

    तुला- इस राशि के स्वामी शुक्र हैं. तुला राशि वाले आर्थिक समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो जन्माष्टमी के दिन श्वेत और नीले रंग के वस्त्रों का दान करें.
    वृश्चिक- इस राशि के स्वामी मंगल हैं. वृश्चिक राशि के जातकों को जन्माष्टमी के दिन भगवान कृष्ण को प्रसन्न करने के लिए गेहूं, गुड़ और शहद का दान करना चाहिए.

    धनु- इस राशि के स्वामी देवताओं के गुरु बृहस्पति हैं. धनु राशि के जातकों को जन्माष्टमी पर धार्मिक पुस्तक गीता का दान करना चाहिए.
    मकर- इस राशि के स्वामी शनि हैं. मकर राशि के लोगों को कृष्ण जन्माष्टमी पर किसी गरीब को मध्यम नीले रंग के वस्त्र का दान करना चाहिए.

    कुंभ- इस राशि के स्वामी भी शनिदेव ही हैं. कुंभ राशि के जातकों को कृष्ण जन्माष्टमी के दिन धन का दान करना चाहिए.
    मीन- इस राशि के स्वामी देवताओं के गुरु बृहस्पति हैं. मीन राशि के जातकों को जन्माष्टमी पर कान्हा को प्रसन्न करने के लिए केले, बेसन के लड्डू, मिश्री, माखन आदि का दान करना चाहिए.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here