More
    HomeखेलIND vs ENG: 63 रन की ढिलाई, 5 गलतियां और हार की...

    IND vs ENG: 63 रन की ढिलाई, 5 गलतियां और हार की कहानी

    लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर भारतीय टीम को 22 रनों से हार मिली. चौथे दिन के आखिरी घंटे से पहले तक भारतीय टीम जीत के ट्रैक पर नजर आ रही थी लेकिन पांचवें दिन इंग्लैंड ने इस मैच को जीत लिया. इंग्लैंड की टीम ने अब टेस्ट सीरीज में बढ़त ले ली है. ये टीम टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे निकल गई है. सवाल ये है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि टीम इंडिया ये मैच हार गई? आखिर कैसे अंग्रेजों ने लॉर्ड्स की लड़ाई को अपने नाम किया? आइए आपको बताते हैं भारतीय टीम की हार की वजह.

    शुभमन गिल बस लड़ते रह गए
    टीम इंडिया की हार की सबसे बड़ी वजह शुभमन गिल का रवैया रहा. पिछले दो टेस्ट मैचों में दो शतक और एक दोहरा शतक लगाने वाले शुभमन गिल ने लॉर्ड्स टेस्ट में रन बनाने के अलावा सबकुछ किया. वो कभी इंग्लैंड के बल्लेबाजों से लड़ते नजर आए तो वो कभी अंपायरों से नाराज होते दिखाई दिए. बल्लेबाजी की बात करें तो गिल ने पहली पारी में 16 रन बनाए और दूसरी और सबसे अहम पारी में उनके बल्ले से निकले सिर्फ 6 रन.

    ऋषभ पंत की चूक
    टीम इंडिया की दूसरी बड़ी वजह रही ऋषभ पंत का रन आउट होना. पहली पारी में पंत ने शानदार 74 रन बनाए लेकिन सिर्फ केएल राहुल का शतक लगवाने के लिए वो रन आउट हो गए. पंत के रन आउट होने से टीम इंडिया को खासा नुकसान हुआ. भारतीय टीम पहली पारी में इंग्लैंड पर बड़ी लीड ले सकती थी लेकिन ऐसा हो नहीं सका. भारत और इंग्लैंड की टीम दोनों 387 रन ही बना सकीं.

    63 रन पड़े टीम इंडिया को भारी
    माना कि टीम इंडिया आक्रामक अंदाज में खेल दिखाती है लेकिन लॉर्ड्स में अति आक्रामकता टीम को ले डूबी. केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज सबके सब इंग्लैंड के खिलाड़ियों से लड़ाई में बिजी रहे और अंत में बाजी टीम इंडिया ने गंवा दी. यही नहीं भारतीय गेंदबाजों ने दो पारियों में कुल 63 रन अतिरिक्त दे दिए जो कि इंग्लैंड के मुकाबले दोगुने थे. अंत में यही रन जीत और हार का फर्क बने.

    वो 4 विकेट…
    पहली पारी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के बराबर ही 387 रन बनाए, ये रन काफी ज्यादा हो सकते थे लेकिन भारतीय टीम ने पहली पारी में आखिरी 4 विकेट सिर्फ 11 रनों पर गंवा दिए. टीम इंडिया के टेलेंडर्स ने कुछ खास योगदान नहीं दिया जिसका नुकसान टीम को हुआ.

    केएल राहुल की गलती
    केएल राहुल ने पहली पारी में इंग्लैंड के विकेटकीपर जेमी स्मिथ का कैच टपकाया था. उस वक्त ये खिलाड़ी सिर्फ पांच रन पर खेल रहा था. इस जीवनदान के बाद जेमी स्मिथ ने 46 रन और जोड़ते हुए कुल 51 रनों की पारी खेली, जिसने इंग्लैंड को 387 रनों तक पहुंचने में मदद की.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here