More
    Homeदुनियाईरान का कबूलनामा: हमारे परमाणु ठिकाने तबाह हो चुके हैं

    ईरान का कबूलनामा: हमारे परमाणु ठिकाने तबाह हो चुके हैं

    तेहरान: ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बाघेई ने बुधवार को पहली बार इस बात की पुष्टि की है कि सप्ताहांत में हुए अमरीकी हमलों से देश के परमाणु प्रतिष्ठान ‘बुरी तरह से क्षतिग्रस्त’ हुए हैं। हालांकि उन्होंने नुकसान पर विस्तार से जानकारी देने से इनकार कर दिया। बाघेई ने स्वीकार किया कि रविवार को अमरीकी बी-2 बमवर्षकों द्वारा बंकर-बस्टर बम गिराए जाने से काफी नुकसान हुआ है।
    उन्होंने कहा कि हमारे परमाणु प्रतिष्ठानों को बुरी तरह से नुकसान पहुंचा है। बता दें कि अमरीकी सेना ने ईरान में तीन परमाणु सुविधा केंद्रों- नतांज, फोर्डो और इस्फहान पर 22 जून को 30 हजार पाउंड के बंकर-बस्टर बम गिराने के लिए अपने बी-2 स्टील्थ बॉम्बर्स को तैनात किया था। ईरान का यह कबूलनामा परमाणु कार्यक्रम के विनाश की कई रिपोर्टों की पृष्ठभूमि में आया है।

    आईएईए से नाता तोडं़ेगे
    ईरान की संसद ने बुधवार को एक बिल पारित किया है, जिसके मुताबिक, ईरान अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के साथ संबंध तोडऩे और सहयोग निलंबित करने जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, इस कदम को लागू करने के लिए ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की भी अंतिम मंजूरी जरूरी है। यह कदम तब उठाया गया है, जब ईरान इजरायल के साथ 12 दिनों की जंग लड़ चुका है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here