More
    Homeराज्यपंजाबपंजाब से ISI जासूस गगन गिरफ्तार, 'ऑपरेशन सिंदूर' की जानकारी पाकिस्तान को...

    पंजाब से ISI जासूस गगन गिरफ्तार, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की जानकारी पाकिस्तान को देने का आरोप

    भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बाद अब तक कई जासूसों को पकड़ा जा चुका है, जो कथित तौर पर अहम जानकारी पाकिस्तान तक पहुंचा रहे थे. हालांकि, अब पंजाब से एक और पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार किया गया है. पंजाब के तरनतारन इलाके से पंजाब पुलिस और काउंटर इंटेलीजेंस ने गगनदीप सिंह उर्फ गगन को गिरफ्तार किया है.

    पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और पाकिस्तानी खालिस्तान समर्थक आतंकी गोपाल सिंह चावला के कहने पर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सैन्य मूवमेंट और सैन्य ठिकानों की अहम जानकारियां आरोपी गगन ने पाकिस्तान को भेजी.

    पंजाब से एक और जासूस गिरफ्तार

    इसी के साथ आरोपी के फोन को भी खंगाला गया. गगन के फोन से भी अहम सबूत मिले हैं. उसके मोबाइल से ISI के 20 पाकिस्तान इंटेलीजेंस अधिकारियों के संपर्क में होने के सबूत हासिल हुए हैं. पंजाब के डीजीपी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए कहा, काउंटर-इंटेलिजेंस-पंजाब से प्राप्त सूचना पर एक्शन लेते हुए तरनतारन पुलिस ने एक संयुक्त ऑपरेशन में गगनदीप सिंह उर्फ ​​गगन, निवासी मोहल्ला रोडूपुर, गली नजर सिंह वाली, को गिरफ्तार किया है.

    सेना की जानकारी कर रहा था शेयर

    साथ ही पोस्ट में आगे कहा गया है कि गिरफ्तार आरोपी पाकिस्तान, ISI और गोपाल सिंह चावला के संपर्क में था, ऑपरेशनसिंदूर के दौरान सेना की गतिविधियों से संबंधित संवेदनशील जानकारी साझा कर रहा था. जांच से पता चला है कि आरोपी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करते हुए सेना की तैनाती और रणनीतिक स्थानों सहित कई अहम जानकारियां शेयर कर रहा था.

    शुरुआती जांच से पता चला है कि गगनदीप सिंह पिछले 5 वर्षों से पाकिस्तान स्थित खालिस्तानी समर्थक गोपाल सिंह चावला के संपर्क में था, जिसके जरिए से उसे पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ऑपरेटिव (पीआईओ) से परिचित कराया गया था. इस मामले में आगे की जांच की जा रही है.

    इससे पहले पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हरियाणा और पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान को खुफिया जानकारी मुहैया कराने के आरोप में हिसार की ट्रैवल व्लॉगर और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा और कैथल के मस्तगढ़ गांव के देवेंद्र सिंह (25) को गिरफ्तार किया था.

    कौन है गोपाल सिंह चावला?

    गगनदीप के पिछले 5 वर्षों से जिस पाकिस्तान स्थित खालिस्तानी समर्थक गोपाल सिंह चावला के संपर्क में होने का पता चला है, चलिए जानते हैं वो कौन है. ननकाना साहिब के खालिस्तान समर्थक सिख नेता और पंजाबी सिख संगत के अध्यक्ष गोपाल सिंह चावला लगातार भारत विरोधी बयानबाजी में मुखर रहा है. उन्होंने कथित तौर पर भारत विरोधी प्रदर्शनों के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और माना जाता है कि आईएसआई ने उन्हें धार्मिक अवसरों पर पाकिस्तान जाने वाले भारतीय सिख जत्थों के बीच ‘सॉफ्ट टारगेट’ की पहचान करने का काम सौंपा है. चावला पहली बार जमात-उद-दावा के संस्थापक और 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के साथ तस्वीरें पोस्ट करने के बाद सुर्खियों में आया था.

    भारत-पाक तनाव

    भारत और पाकिस्तान के बीच इस समय तनाव काफी बढ़ गया है. इसी के बाद भारत में पाकिस्तान के जासूसों का पर्दाफाश किया जा रहा है और इन्हें पकड़ कर जांच की जा रही है. दरअसल, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान की तरफ से अटैक किया गया. इस हमले में धर्म पूछ कर लोगों को मारा गया. इस में 26 लोगों की मौत हुई, जिसमें अधिक टूरिस्ट थे. इसी के बाद भारत ने 6-7 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया और पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया.

    ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने भी भारत पर हमला करने की नाकाम कोशिश की. इसी के बाद दोनों देशों के बीच 10 मई को सीजफायर हुआ.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here