More

    जीतन राम मांझी ने चिराग पर कसा तंज- हम 2020 से जानते हैं उनका चाल-चरित्र

    पटना। बिहार एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर बयानबाजी के साथ ही व्यक्तिगत हमले तेज हो गए हैं। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) अध्यक्ष चिराग पासवान पर सीधा निशाना साधते हुए कहा है, कि उनका चाल और चरित्र हम 2020 से जानते हैं।
    गौरतलब है कि चिराग पासवान ने हाल ही में अपनी पार्टी के लिए कम से कम 43 सीटों की मांग की थी। इसी के बीच मांझी ने बयान दिया कि बिहार और भारत को मजबूत करने के लिए सभी दलों को मिलकर एनडीए को मजबूत करना चाहिए।
    केंद्रीय मंत्री मांझी ने बताया कि 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति चुनाव हो जाने के बाद दिल्ली में एनडीए की अहम बैठक होगी, जिसमें बिहार सीट बंटवारे को लेकर भी चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि गठबंधन में किसी तरह का झमेला नहीं है और जो आदेश हेडक्वार्टर से मिलेगा वही मान्य होगा। 
    इससे पहले हाल ही में मांझी ने कहा था कि जरूरत पड़ने पर उनकी पार्टी बिहार की सभी सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। इस पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा, कि कभी-कभी कार्यकर्ताओं को संदेश देने के लिए ऐसा कहा जाता है। गठबंधन में रहते हुए हम सभी सीटों पर चुनाव लड़ते हैं। पिछली बार भी भले कुछ सीटों पर लड़े, लेकिन प्रचार 62 से अधिक सीटों पर किया। जीएसटी सुधारों को लेकर मांझी ने केंद्र सरकार की सराहना की और कहा, मैं 46 साल से राजनीति में हूं, इतना बड़ा तोहफा पहले किसी सरकार से नहीं मिला। मोदी सरकार गरीबों के लिए काम कर रही है। 

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here