More
    Homeराज्यबिहारसीट शेयरिंग को लेकर महागठबंधन में टकराव, JMM की मांग से बढ़ी...

    सीट शेयरिंग को लेकर महागठबंधन में टकराव, JMM की मांग से बढ़ी मुश्किलें

    बिहार में आज शुक्रवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. लेकिन प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी को छोड़ किसी भी बड़े दल ने अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान नहीं किया है. राज्य के 2 प्रमुख गठबंधन सत्तारुढ एनडीए और महागठबंधन अपने-अपने घटक दलों के साथ सीट शेयरिंग पर समझौता नहीं कर सके हैं. इस बीच महागठबंधन में शामिल जेएमएम ने भी अपने लिए बड़ी मांग रख दी है.

    झारखंड में सत्तारुढ़ और बिहार में महागठबंधन के घटक दल झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) भी एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ना चाह रही है. पार्टी से जुड़े एक नेता ने बताया कि हमारी पार्टी बिहार चुनाव में इंडिया गठबंधन के सहयोगी के रूप में कम से कम 12 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार है. महागठबंधन में के प्रमुख दल राष्ट्रीय जनता दल से कांग्रेस, वाम दल और विकासशील इंसान पार्टी अपने लिए अधिक से अधिक सीटों की मांग कर रही है.

    सीट शेयरिंग को लेकर चल रही बातचीत
    उन्होंने यह भी कहा कि जेएमएम कितनी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी, इस पर अंतिम फैसला इंडिया गठबंधन के सहयोगियों के साथ बैठक के बाद ही लिया जाएगा. जेएमएम के महासचिव विनोद कुमार पांडे ने कहा कि इंडिया गठबंधन के घटकों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बात चल रही है. सीट बंटवारे को अगले एक-दो दिन में अंतिम रूप दे दिया जाएगा.

    विनोद कुमार पांडे ने, “हमने पिछले दिनों में पटना में हुई एक बैठक के दौरान बिहार में इंडिया गठबंधन के घटकों के नेताओं को अपनी मंशा से अवगत करा दिया था. हमने अपने पार्टी नेता और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी बैठक के नतीजों के बारे में बता दिया है. अब, मुख्यमंत्री सोरेन इंडिया गठबंधन के सहयोगियों के साथ चर्चा के बाद बिहार में जेएमएम की ओर से चुनाव लड़ी जाने वाली सीटों पर अंतिम फैसला लेंगे.”

    दर्जनभर सीमावर्ती सीटों पर जेएमएम की नजर
    सीमावर्ती सीटों पर चुनाव लड़ने की बात करते हुए पांडे ने कहा कि मंगलवार को हुई बैठक के दौरान, जेएमएम ने झारखंड से सटे आदिवासी बहुल सीमावर्ती इलाकों के करीब 12 सीटों के लिए अपना दावा किया है. उनका कहना है कि तारापुर, कटोरिया, मनिहारी, झाझा, पीरपैंती, ठाकुरगंज, बांका, रूपौली, चकाई, जमालपुर, बनमनखी और रामनगर वे सीटें हैं जहां से झारखंड मुक्ति मोर्चा चुनाव लड़ने को तैयार है.

    पिछले दिनों बिहार विधानसभा के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. राज्य में गठबंधनों के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है. हालांकि न तो एनडीए और न ही महागठबंधन में सीटों को लेकर अभी तक कोई सहमति बन सकी है. फिलहाल 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा के लिए 2 चरणों में (6 और 11 नवंबर) चुनाव कराए जाएंगे. जबकि वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी.

    जेएमएम को 5 सीटें ही देना चाह रहे तेजस्वी यादव
    हालांकि, झारखंड में राष्ट्रीय जनता दल के एक नेता का कहना है कि राष्ट्रीय जनता दल, बिहार में जेएमएम को अधिकतम 5 सीटें देने पर विचार कर रहा है. पिछले साल झारखंड में विधानसभा चुनावों के दौरान, जेएमएम की अगुवाई वाले गठबंधन ने अपने यहां चुनाव लड़ने के लिए आरजेडी को 81 में से 6 सीटें देने की पेशकश की थी. चुनाव में आरजेडी का प्रदर्शन अच्छा रहा था और वह 4 सीटें जीतने में कामयाब रही थीं.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here