spot_img
More

    करण जौहर ने की ‘सैयारा’ की खुलकर तारीफ, ट्रोलर को दिया करारा जवाब

    मुंबई : अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' को हर तरफ से तारीफ मिल रही है। फिल्म ने दर्शकों के साथ आलोचकों को भी प्रभावित किया है। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म कामयाब है। इन सबके बीच इंडस्ट्री के लोग भी डेब्यू करने वाले कलाकारों की तारीफ कर रहे हैं। वह लोग पर्दे पर रोमांस दिखाने के लिए मोहित सूरी की भी तारीफ कर रहे हैं। 

    करण जौहर ने की 'सैयारा' की तारीफ

    हाल ही में निर्देशक और फिल्म निर्माता करण जौहर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए मोहित सूरी, अहान पांडे और अनीत पड्डा की तारीफ की। करण जौहर की पोस्ट पर कई यूजर्स ने सकारात्मक कमेंट किए। उन्होंने माना कि फिल्म अच्छी है। वहीं दूसरी तरफ कुछ यूजर्स भी थे जो करण जौहर की बात से सहमत नहीं थे। उन्होंने कहा कि फिल्म में कुछ खास नहीं और करण जौहर नेपो किड का सपोर्ट कर रहे हैं। करण जौहर अक्सर कमेंट्स पर ध्यान नहीं देते हैं लेकिन उन्होंने एक ट्रोलर को जवाब दिया है। 

    करण जौहर ने ट्रोलर को दिया जवाब

    एक यूजर ने करण जौहर पर निशाना साधते हुए लिखा 'आ गया नेपो किड का दैजान'। इस पर करण जौहर ने जवाब देते हुए लिखा 'चुप कर। घर बैठे-बैठ नकारात्मकता मत पाल। दो बच्चों का काम देख और खुद कुछ काम कर।' करण जौहर के रिप्लाई को कई यूजर्स ने सपोर्ट किया है। करण के रिप्लाई पर जवाब देते हुए एक यूजर ने लिखा 'बहुत अच्छा करण सर। आखिरकार आपने इस ट्रोलर को जवाब दिया। उम्मीद है कि सैयारा की अभिनेत्री को आप नागजिला में कार्तिक आर्यन के साथ लाएंगे।'

    फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तोड़े कई रिकॉर्ड

    आपको बता दें फिल्म 'सैयारा' 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर 21 करोड़ रुपये का कारोबार किया। दूसरे और तीसरे दिन फिल्म को वीकएंड का फायदा मिला। ऐसे में फिल्म ने शनिवार को 25 करोड़ रुपये कमाए। रविवार को फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए 37 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इस तरह से फिल्म की टोटल कमाई 83 करोड़ रुपये हो गई है।

    फिल्म के बारे में

    फिल्म 'सैयारा' से अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे ने डेब्यू किया है। अनीत पड्डा ने भी फिल्म से डेब्यू किया है। इसका निर्देशन मोहित सूरी ने किया है। इस फिल्म को यशराज फिल्म्स के बैनर तले आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here