More
    Homeधर्म-समाजध्यान रखें! भूलकर भी ये 5 पौधे घर के मुख्य द्वार पर...

    ध्यान रखें! भूलकर भी ये 5 पौधे घर के मुख्य द्वार पर न लगाएं, इससे बढ़ती है नकारात्मकता और धन हानि

    हर इंसान चाहता है कि उसके घर में हमेशा सुख, शांति और खुशहाली बनी रहे. इसके लिए लोग घर की सजावट से लेकर वास्तु शास्त्र तक का ध्यान रखते हैं. वास्तु के अनुसार, घर का मुख्य द्वार सबसे महत्वपूर्ण जगह होती है क्योंकि यही से सकारात्मक या नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है, अगर इस स्थान पर सही चीजें रखी जाएं तो घर में समृद्धि बढ़ती है, लेकिन गलत चीजें नकारात्मक असर डाल सकती हैं. खासतौर पर पौधों का चुनाव करते समय सावधानी बेहद जरूरी है. कई लोग बिना सोचे समझे किसी भी पौधे को मुख्य द्वार पर रख देते हैं, लेकिन यह गलती आर्थिक नुकसान और पारिवारिक तनाव का कारण बन सकती है.

    सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश द्वार
    वास्तु शास्त्र में मुख्य द्वार को घर की ऊर्जा का सबसे अहम हिस्सा बताया गया है. यहां रखा हर पौधा घर के माहौल को प्रभावित करता है. कुछ पौधे जहां खुशहाली और सकारात्मकता लाते हैं, वहीं कुछ पौधे तनाव और नेगेटिविटी का कारण बनते हैं.

    कांटेदार पौधे
    कैक्टस, नागफनी जैसे कांटेदार पौधे मुख्य द्वार पर बिल्कुल नहीं रखने चाहिए. इनके कांटे नकारात्मकता और तनाव को आकर्षित करते हैं. इससे परिवार में झगड़े बढ़ सकते हैं और कामकाज में रुकावटें आ सकती हैं, अगर आप पौधे लगाना ही चाहते हैं तो तुलसी या मनी प्लांट बेहतर विकल्प होंगे.
    बोनसाई पौधे
    बोनसाई पौधे सुंदर दिखते हैं लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार ये विकास को रोकने का प्रतीक माने जाते हैं. इन्हें मुख्य द्वार पर रखने से आर्थिक प्रगति रुक सकती है और करियर में अड़चनें आ सकती हैं. इसकी जगह बड़े और हरे भरे पौधे लगाना शुभ होता है.

    सूखे या मुरझाए पौधे
    मुख्य द्वार पर सूखे या मुरझाए पौधे रखना अशुभ माना जाता है. ऐसे पौधे नकारात्मक ऊर्जा को खींचते हैं और घर में उदासी और धन हानि का कारण बन सकते हैं. हमेशा ताजे और हरे भरे पौधे ही रखें और उनकी समय समय पर देखभाल करें.

    वीनस फ्लाईट्रैप जैसे पौधे
    वीनस फ्लाईट्रैप या मांसाहारी पौधे हिंसक ऊर्जा का प्रतीक माने जाते हैं. इन्हें मुख्य द्वार पर रखना तनाव और अशांति ला सकता है. बेहतर होगा कि आप तुलसी, गुलाब या चमेली जैसे शांत और शुभ पौधे लगाएं.

    बड़े और घने पौधे
    मुख्य द्वार पर बड़े और घने पौधे या पेड़ भी नहीं लगाने चाहिए, ये घर में आने वाली सकारात्मक ऊर्जा को रोक देते हैं और आर्थिक नुकसान का कारण बन सकते हैं. इस जगह पर छोटे और आकर्षक पौधे जैसे मनी प्लांट या गुलाब अच्छे माने जाते हैं.

    शुभ पौधों का महत्व
    मुख्य द्वार पर तुलसी, मनी प्लांट, अशोक या चमेली जैसे पौधे लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है. इन्हें सही दिशा यानी पूर्व या उत्तर पूर्व में लगाना अच्छा माना जाता है. पौधों की नियमित देखभाल करना और उन्हें हरा भरा बनाए रखना बेहद जरूरी है.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here