spot_img
More

    बरसात में भी रहे स्किन हाइड्रेटेड, जानें घरेलू मॉइस्चराइजर बनाने का आसान तरीका

    मानसून अपने साथ लाता है ठंडी हवाएं, बारिश की फुहार और दिल को खुश कर देने वाली हरियाली. ये मौसम ज्यादातर लोगों का फेवरेट होता है, लेकिन इसी के साथ सेहत से लेकर फैशन और स्किन के लिए ये चैलेंजिंग टाइम होता है. इस दौरान फंगल इंफेक्शन का डर तो रहता ही है, लेकिन इसके अलावा नमी और उमस मिलकर त्वचा को चिपचिपा बना देते हैं. इस वजह से चेहरा बहुत ज्यादा डल दिखाई देने लगता है साथ ही गंदगी भी तेजी से चिपकती है, जिससे ब्लैक हेड्स, पिंपल्स जैसी समस्याएं होने लगती हैं. बहुत सारे लोग इसी वजह से मॉइस्चराइजर लगाना बंद कर देते हैं, लेकिन यह सही नहीं रहता है. हर मौसम में हमारी स्किन को हाइड्रेशन की जरूरत होती है. बरसात के दिनों में ऐसा मॉइस्चराइजर लगना चाहिए जो नमी भी दे लेकिन लाइट वेट हो.

    मॉइस्चराइजर आपकी स्किन पर एक लेयर बनाता है जो त्वचा को मुलायम बनाए रखे के लिए बेहद जरूरी है. इससे स्किन डैमेज की संभावना भी कम हो जाती है. यही वजह है कि सिर्फ सर्दियों में ही नहीं बल्कि गर्मी और बरसात में भी अपनी त्वचा को मॉइस्चराइज करना जरूरी होता है. इस आर्टिकल में हम जानेंगे नेचुरल चीजों से बनने वाली लाइट वेट मॉइस्चराइजर को बनाने का तरीका. जो आपकी त्वचा को न सिर्फ नमी देगा बल्कि चिपचिपाहट भी नहीं होगी और स्किन हील भी होती है.

    मॉइस्चराइजर बनाने के लिए इनग्रेडिएंट्स
    इसके लिए आपको चाहिए होगा प्योर एलोवेरा जेल 3 बड़े चम्मच (मार्केट से अच्छी क्वालिटी का खरीदें), गुलाब जल 1 बड़ा चम्मच जोजोबा ऑयल या फिर नीम का तेल 5 से 6 बूंदें. इसके अलावा कुछ बूंदें टी ट्री ऑयल या फिर लैवेंडर ऑयल की चाहिए होंगी. ग्लिसरीन 1/2 छोटा चम्मच (ऑप्शनल है). चलिए जान लेते हैं इसे बनाने का तरीका.

    मॉइस्चराइजर बनाने का तरीका
    सबसे पहले एलोवेरा जेल को किसी ग्लास के बाउल में निकाल लें. इसमें गुलाब जल डालें और अच्छी तरह से मिलाएं. इसके बाद नीम का तेल या जोजोबा ऑयल, टी-ट्री या लैवेंडर ऑयल और ग्लिसरीन एड करें. इन सारी चीजों को एड करने के बाद या तो आप चम्मच की हेल्प से इसे मिला सकते हैं या फिर ब्लेंडर से ब्लेंड कर लें. इससे मॉइस्चराइजर को एक अच्छा टेक्सचर मिलेगा.

    इस तरह से करें स्टोर
    इस मॉइस्चराइजर को बनाने के बाद एक पंप बॉटल या फिर बिल्कुल साफ ट्रांसपेरेंट डिब्बी में भरकर फ्रिज में स्टोर करें. आप इसे रेगुलर मॉइस्चराइजर की तरह अप्लाई कर सकते हैं.

    इस मॉइस्चराइजर से फायदे
    इसमें एलोवेरा का यूज किया गया है जो स्किन को हाइड्रेटिंग, कूलिंग इफेक्ट देगा. गुलाब जल से स्किन फ्रेश रहेगी साथ ही ये एक बेहतरीन टोनर का काम करता है. टी-ट्री ऑयल, जोजोबा. नीम का तेल आदि स्किन में न सिर्फ नमी बनाए रखेंगे, बल्कि ये एंटी-बैक्टीरियल, हल्के और नॉन-कॉमेडोजेनिक होते हैं, जिससे त्वचा संबंधित समस्याएं होने की संभावना कम रहती है.

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here