spot_img
More

    हरियाली तीज पर पाएं रॉयल लुक, ट्राय करें ये खूबसूरत बिछिया डिज़ाइन्स

    हरियाली तीज का त्योहार इस साल 27 जुलाई 2025 को मनाया जाएगा। जैसे-जैसे यह त्यौहार नजदीक आ रहा है, वैसे ही महिलाओं की शॉपिंग शुरू हो चुकी है। अगर आप भी इस खास मौके पर खूबसूरत दिखना चाहती हैं और सभी के बीच स्टाइल में छाना चाहती हैं तो आइए जानते हैं बिछिया की ट्रेंडिंग डिजाइनों के बारे में। पैरों में सुंदर सी मेहंदी हो, शानदार सी बिछिया हो तो त्योहार का लुक और भी निखरकर आता है। आजकल मार्केट में बिछिया और छोटी उंगली की अंगूठियों के कई ट्रेंडी और यूनिक डिजाइन्स मिलते हैं। अगर आप इस तीज पर अपने ट्रेडिशनल लुक में थोड़ा ग्लैम जोड़ना चाहती हैं तो इन डिजाइन्स को जरूर ट्राई करें।

    ऑक्सीडाइज्ड बिछिया
    आजकल ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी काफी ज्यादा ट्रेंड में चल रही है। अगर आप भी ऑक्सीडाइज्ड के शौकीन हैं तो आप ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी की बिछिया ले सकती हैं, जो आपको बाजार में आसानी से मिल जाएंगी। ये पैरों में बेहद सुंदर लगती हैं और आपके तीज के त्योहार में रौनक भर देंगी।

    मोती की बिछिया
    हालांकि बिछिया कई वैरायटी में उपलब्ध हैं, लेकिन मोती वाली बिछिया एक सिंपल और एलीगेंट लुक देती है। यह आर्टिफिशियल ज्वेलरी आपके तीज लुक में चार चांद लगा सकती है।

    चांदी की बिछिया
    चांदी की बिछिया तो पारंपरिक पसंद है। यह कई डिजाइनों में उपलब्ध होती है। इस बार आप कुछ नया ट्राई करते हुए लेटेस्ट डिजाइन की चांदी की बिछिया जरूर लें। ये आपके पैरों में बहुत सुंदर लगेंगी।

    घुंघरू बिछिया
    अगर आप पायल नहीं पहनना चाहती हैं तो घुंघरू वाली बिछिया एक बेहतरीन विकल्प है। यह बाजार में आसानी से उपलब्ध है और देखने में बेहद आकर्षक भी लगती है। इसमें झुनझुनाहट की मधुर ध्वनि त्योहार को और खास बना देती है।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here