More
    Homeमनोरंजनजानिए कब सिनेमाघरों में दस्तक देगी रवि तेजा की ‘मास जथारा’

    जानिए कब सिनेमाघरों में दस्तक देगी रवि तेजा की ‘मास जथारा’

    मुंबई: आज 'मास जथारा' के निर्माता नागा वामसी ने सोशल मीडिया हैंडल पर रवि तेजा और श्रीलीला की आगामी फिल्म 'मास जथारा' की रिलीज को लेकर एक अहम जानकारी शेयर की है। जिससे रवि और श्रीलीला के फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।

    'मास जथारा' रिलीज की तारीख
    नागा वामसी ने आज एक्स पर फिल्म 'मास जथारा' की रिलीज डेट को लेकर एक खास घोषणा की है। निर्माता नागा वामसी ने आखिरकार मास महाराजा रवि तेजा की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'मास जथारा' की रिलीज की तारीख का खुलासा करते हुए एक्स पर लिखा, 'हम इस दशहरा पर 2 अक्बतूर को रिलीज की तारीख की घोषणा करेंगे… उसके बाद, लगातार अपडेट और प्रमोशन जारी रहेंगे। हमारे ऊर्जावान मास महाराज को देखने के लिए तैयार हो जाइए।' वैसे यह फिल्म पहले मूल रूप से 27 अगस्त, 2025 को रिलीज होने वाली थी। इस फिल्म के निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर आधिकारिक तौर पर इसकी तारीख आगे बढ़ाने की घोषणा की थी। अब, नागा वामसी ने फिल्म की रिलीज डेट को लेकर जानकारी देकर फैंस को खुश कर दिया है। 

    'मास जथारा' के बारे में
    'मास जथारा' का निर्देशन भानु भोगवरपु ने किया है। इस फिल्म के निर्माता नागा वामसी हैं। इस फिल्म में मास महाराज रवि तेजा और श्रीलीला मुख्य भूमिका में हैं। वैसे श्रीलीला और रवि पहले सुपरहिट एक्शन कॉमेडी फिल्म 'धमाका' में एक साथ काम कर चुके हैं। इस फिल्म का संगीत भीम्स सेसिरेलो ने तैयार किया है। इस एक्शन-ड्रामा फिल्म की सिनेमैटोग्राफी विधु अयन्ना और संपादन नवीन नूली ने किया है। फिल्म का निर्माण सीथारा एंटरटेनमेंट्स और फॉर्च्यून फोर सिनेमाज ने मिलकर किया है। 

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here