खैरथल जिला मुख्यालय पर मनाया गया राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस
मिशनसच न्यूज, खैरथल, ।जिला मुख्यालय खैरथल के जाट भवन में राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान धन्वंतरि के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पूजा-अर्चना के साथ किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में रिटायर्ड वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. विमला गौड़ ने संबोधित करते हुए कहा कि आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति में आमजन का विश्वास प्राचीन काल से ही रहा है, लेकिन कोरोना महामारी के बाद यह विश्वास और अधिक गहरा हुआ है। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद जीवनशैली को संतुलित करने और रोगों से बचाव के लिए सर्वोत्तम चिकित्सा पद्धति है।
कार्यक्रम में आयुर्वेद विभाग के सहायक निदेशक डॉ. अजीत बाल्यान ने बताया कि राज्य सरकार का उद्देश्य है कि आयुर्वेद को जन-जन तक पहुंचाया जाए और लोग इसके लाभकारी प्रयोगों से अधिक से अधिक जुड़ें।
विशिष्ट अतिथि डॉ. युधिष्ठिर पमनानी और डॉ. जगमोहन कौशिक ने भी आयुर्वेद की महत्ता पर प्रकाश डाला।
इस दौरान डॉ. अरुण मुदगल ने कार्यक्रम का संचालन किया, जबकि डॉ. उमा दत्त शर्मा ने भावपूर्ण धन्वंतरी वंदना प्रस्तुत की।
आयुर्वेद दिवस पर जिले के श्रेष्ठ कार्मिकों, वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सम्मान भी किया गया।
इस अवसर पर डॉ. मीनाक्षी सोनी, डॉ. अमित चावला, डॉ. सुमन चाहर, डॉ. श्रुति शर्मा, डॉ. पवन यादव, डॉ. अशोक चौधरी, डॉ. राधेश्याम प्रजापत, डॉ. सोमपाल चौधरी, डॉ. रामनिवास यादव, डॉ. अजीत गौतम, डॉ. सुशील सैनी, डॉ. साक्षी नगर व डॉ. अंजना नरूला सहित जिले के अनेक आयुर्वेदिक चिकित्सक एवं कार्मिक उपस्थित रहे।
मिशन सच से जुडने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को फॉलो करे https://chat.whatsapp.com/JnnehbNWlHl550TmqTcvGI?mode=r_c
इसी तरह की स्टोरी के लिए देखें मिशन सच की अन्य रिपोर्ट https://missionsach.com/dr-dilip-sethi-alwar-pediatrician-biography.html