More
    Homeराज्यमध्यप्रदेशराखी से 2 दिन पहले लाड़ली बहनों को मिलेगा शगुन, मोहन यादव...

    राखी से 2 दिन पहले लाड़ली बहनों को मिलेगा शगुन, मोहन यादव सरकार ने कर ली तैयारी

    भोपाल: मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार प्रदेश की लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन के पहले सरकार की तरफ से शगुन देने जा रहे हैं. यह शगुन कार्यक्रम कर 7 अगस्त यानी रक्षाबंधन के दो दिन पहले दिया जाएगा. इस शगुन के रूप में प्रदेश के सभी 1 करोड़ 28 लाख बहनों को 250-250 रुपए की राशि दी जाएगी. यह राशी लाड़ली बहना योजना के तहत मिलने वाली 1250 रुपए की राशि के अतिरिक्त होगी. इस तरह बहनों के खातों में 7 अगस्त को 1250 रुपए की राशि तो आएगी, साथ ही 250 रुपए की राशि अतिरिक्त मिलेगी. इस तरह बहनों के खातों में 1500 रुपए की राशि पहुंचेगी.

    मुख्यमंत्री बोले यह भाई की तरफ से उपहार

    रक्षाबंधन पर शगुन की राशि दिए जाने को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि "7 अगस्त को लाड़ली बहनों के खातों 250 रुपए की अतिरिक्त राशि दी जाएगी. जो रक्षाबंधन पर भाई की तरफ से छोटा सा उपहार है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बहनों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए बेटियों को रोजगार के अवसर लगातार उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही है.

    इसके लिए प्रदेश में शुरू हो रहे उद्योगों में बहनों और बेटियों को काम के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं, ताकि वे हुनर को निखार सकें. साथ ही आजीविका का अच्छा साधन भी तैयार हो सके."

    काम के साथ सरकार दे रही पैसा

    मुख्यमंत्री ने कहा कि बहनें कंपनियों में जाकर काम करती है, तो मध्य प्रदेश सरकार कंपनी में काम करने वाली बहनों को 5 हजार रुपए की राशि भी अपनी तरफ से दे रही है, ताकि बेटियां काम करने के लिए प्रोत्साहित हो सकें. मुख्यमंत्री ने कहा कि बहनों के सशक्तिकरण के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही हैं और आने वाले समय में प्रदेश सरकार और बेहतर काम करने के लिए प्रयासरत है.

     

     

      दीपावली से खुशियां होंगी डबल

      उधर प्रदेश की लाड़ली बहनों की दीपावली से खुशियां डबल हो सकती है. राज्य सरकार अक्टूबर माह से लाड़ली बहना योजना की राशि में बढ़ोत्तरी करने जा रही है. अक्टूबर माह में दीपावली है. राज्य सरकार दीपावली के बाद भाईदूज से राशि बढ़ाने की तैयारी कर रही है.

      latest articles

      explore more

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here