भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात के सामने आने से हड़कंप मच गया. भोपाल के बजरिया थाना क्षेत्र में रहने वाले एक लिव-इन कपल के बीच ऐसा क्या हुआ कि प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी?
पुलिस की जांच में सामने आया है कि मरने वाली महिला का नाम रितिका सेन है, जिसकी उम्र 29 साल रही होगी. उसके प्रेमी सचिन राजपूत ने गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतार दिया. पुलिस को शव चार दिन बाद सड़ी-गली हालत में मिला।
रितिका के शव को चादर में लपेटकर फ्लैट में छोड़ गया सचिन
सचिन और रितिका एक दूसरे को काफी समय से जानते थे और बीते साढ़े 3 साल से लिव-इन में रह रहे थे. 27 जून की रात दोनों में किसी बात पर झगड़ा हुआ था. आरोपी है कि इसी बात से गुस्साए सचिन ने रितिका का गला दबाकर उसकी जान ले ली. फिर शव को चादर में लपेटा, रस्सी से बांधा और कमरे में ही छोड़कर फरार हो गया।
नशे में सचिन ने दोस्त को बताई हत्या की बात
हत्या करने के बाद सचिन अपने एक दोस्त के पास गया और शराब पीने लगा. नशे में उसने दोस्त हत्या की बात बता दी, लेकिन दोस्त को यकीन नहीं हुआ. अगली सुबह जब नशा उतरा तो सचिन ने फिर दोस्त को पूरी सच्चाई बताई. इसके बाद दोस्त ने पुलिस को सूचना दी।
घटनास्थल से पुलिस को मिले सबूत
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. सचिन की निशानदेही पर रितिका का शव गायत्री नगर स्थित किराये के मकान से बरामद किया गया. शव करीब 4 दिन पुराना था और सड़ने लगा था. पुलिस का कहना है कि घटनास्थल से जरूरी सबूत मिले हैं और मामले की जांच जारी है।