spot_img
More

    चंडीगढ़ की चमकती स्टार: जाह्नवी ने स्केटिंग से रचा इतिहास, बनाए 5 गिनीज रिकॉर्ड

    चंडीगढ़। चंडीगढ़ की स्केटिंग खिलाड़ी जाह्नवी जिंदल (17) स्केटिंग के फ्री स्टाइल इवेंट में पांच गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकाॅर्ड में नाम दर्ज करवाने वाली देश की पहली खिलाड़ी बनी हैं। 

    स्केट पहनकर भंगड़ा भी कर सकती हैं जाह्नवी 

    पांच रिकाॅर्ड्स बनाने पर जाह्नवी के माता-पिता बेहद खुश हैं। सेक्टर-22 की रहने वाली जाह्नवी गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-16 में 12वीं की छात्रा हैं। जाह्नवी देश और विश्व की पहली ऐसी स्केटर हैं, जिनको स्केट पहनकर भंगड़ा डालने में महारत हासिल है। उपलब्धि पर खुशी जताते हुए जाह्नवी ने कहा कि रिकॉर्ड बनने के बाद उन्होंने अप्लाई किया था। उन्हें दो महीने पहले अवॉर्ड की कन्फर्मेशन हुई। चार दिन पहले बुक ऑफ वर्ल्ड रिकाॅर्ड से सर्टिफिकेट मिले हैं।

    बिना कोच के किया अभ्यास

    खास बात यह है कि उन्होंने बिना कोच के अभ्यास करते हुए रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। जाह्नवी स्केटिंग में इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स के साथ लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में पहले से अपना नाम दर्ज करवा चुकी हैं। जाह्नवी के पिता मुनीश जिंदल जनरल इंश्योरेंस में कार्यरत और मां दिव्या जिंदल सरकारी स्कूल में हिंदी की टीचर हैं।

    जानिए…कब-बन बने रिकॉर्ड

    1. 30 सेकेंड में इनलाइन इवेंट में स्केट पर सबसे ज्यादा 360 डिग्री घुमाव करते हुए 27 बार घूमने का रिकॉर्ड (28 जुलाई 2024)
    2. दो पहियों पर इनलाइन इवेंट में स्केट पर सबसे तेज स्लैम (20 कोन)- 8.85 सेकंड में। (15 सितंबर, 2024)
    3. 30 सेकेंड में सबसे ज्यादा एक-पहिया 360-डिग्री पर 42 घुमाव। (15 सितंबर 2024)
    4. एक मिनट में सबसे ज्यादा एक पहिया 360-डिग्री पर 72 बार घुमाव। (15 सितंबर, 2024)
    5. लगातार सबसे ज्यादा एक पहिया पर 360 डिग्री पर 22 बार घूमने का रिकॉर्ड। (15 सितंबर, 2024)

    युवराज सिंह बना चुके हैं दो रिकॉर्ड

    चंडीगढ़ के रहने वाले टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह क्रिकेट में दो रिकाॅर्ड बना चुके है। इनमें 2007 टी-20 विश्व कप में 12 गेंदों में अर्धशतक और एक ओवर में 6 छक्के लगाने का रिकॉर्ड शामिल है।

    ऐसे चढ़ी सफलता की सीढ़ी

    जाह्नवी के पिता मुनीष ने बताया कि वे भी एडवेंचर को शौक रखते हैं। बेटी को भी कई बार साथ लेकर गए। एडवेंचर में रीवर क्रॉसिंग, ऊंचाई से जंप लगाने के दौरान जाह्नवी की एडवेंचर में रुचि बढ़ती गई। एडवेंचर स्केटिंग के तहत वह घर की सीढ़ियों, पार्क, मार्केट के शोरूमों के रैंप और वहां बनी सीढ़ियों पर स्केटिंग का अभ्यास करने लगी। इसके बाद बेटी ने फ्री स्टाइल स्केटर बनाने के लिए यू ट्यूब और इंटरनेट का सहारा लिया।

    जाह्नवी बोलीं- बच्चे इंटरनेट से काफी कुछ सीख सकते हैं

    स्केटिंग खिलाड़ी ने जाह्नवी ने बच्चों को संदेश देते हुए कहा कि इंटरनेट का सही इस्तेमाल कर काफी कुछ सीखा जा सकता है। कड़ी मेहनत करें और एक दिन आप भी जरूर सफल हो जाएंगे।
     

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here