More
    Homeराज्ययूपीमंगल पांडे और चंद्रशेखर का बलिया, उसी की विरासत मेरी बेटी में...

    मंगल पांडे और चंद्रशेखर का बलिया, उसी की विरासत मेरी बेटी में – केतकी सिंह

    बलिया/लखनऊ। यूपी की राजनीति में बयानबाजी का दौर जारी है। बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने अपनी बेटी के बयान को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी के भीतर भी बलिया की धरती का खून दौड़ रहा है – मंगल पांडे और चंद्रशेखर के बलिया का।

    केतकी सिंह ने कहा, “सपा के गुंडों ने मेरी नाबालिग बेटी को डराने की कोशिश की। लेकिन मैंने शेरनी को जन्म दिया है, मेमने को नहीं। शेरनी के कोख से शेरनी ही पैदा होगी।”

    ‘टोटी कांड’ पर भी साधा निशाना

    विधायक ने सपा के कथित टोटी चोरी विवाद को उठाते हुए कहा कि अगर यह पुराना मामला होता तो अब तक निस्तारण हो जाता।
    उन्होंने तंज कसा, “टोटियां मिली क्या? नहीं मिली ना? हम लोग लगातार खोज रहे हैं। जगह-जगह बुलडोज़र से खुदाई हो रही है। हो सकता है कि सैफई में भी खुदाई करानी पड़े, शायद वहां छुपा रखी हों।”

    ‘बलिया की शेरनी हूं’ – केतकी सिंह

    अपनी बेटी के बयान पर उन्होंने कहा कि वह जानती है कि उसकी मां कौन है और कहां से है। “उसके अंदर भी बलिया का खून है। बलिया, जिसने सबसे पहले आज़ादी छीनकर ली थी। शेरनी शेरनी को ही जन्म देती है।”

    ‘मेरे महाराज जी की शासन सत्ता है’

    सपा कार्यकर्ताओं पर हमला बोलते हुए विधायक ने कहा, “ये लोग घरों के आक्रांता हैं। अगर मेरे महाराज जी की पुलिस न होती तो ये गुंडे मेरे घर के अंदर घुस जाते। आज शासन सत्ता बीजेपी की है, इसलिए ये रुक गए।”

    ‘मेरे घर की बच्ची भी सुरक्षित नहीं’

    केतकी सिंह ने कहा कि अगर उनके घर की बेटी तक सुरक्षित नहीं है तो आम लोगों की बेटियां कैसे सुरक्षित रहेंगी।
    उन्होंने चेतावनी दी, “कल अगर ये लोग सत्ता में आ गए तो हमारी बच्चियों को घर से खींच ले जाएंगे। तब हमारे पास बेटियों की शादी कराने या प्रदेश से बाहर भेजने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा।”

     

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here