More
    Homeबिजनेसहरे निशान पर बाजार बंद, सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त बढ़त

    हरे निशान पर बाजार बंद, सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त बढ़त

    व्यापार : हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। मुख्य रूप से रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा मोटर्स के शेयरों में तेजी रही। विशेषज्ञों ने कहा कि दिवाली तक जीएसटी में बड़े सुधारों की योजना और भू-राजनीतिक चिंताओं में कमी से बाजार में आशावाद बना हुआ है। 

    लगातार चौथे कारोबारी दिन बढ़त के साथ, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 370.64 अंक या 0.46 प्रतिशत उछलकर 81,644.39 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, यह 482.13 अंक या 0.59 प्रतिशत बढ़कर 81,755.88 पर पहुंच गया। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 103.70 अंक या 0.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,980.65 पर आ गया।

    सेंसेक्स कंपनियों का हाल

    सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा मोटर्स में सबसे ज़्यादा 3.5 प्रतिशत की बढ़त रही, जबकि अदानी पोर्ट्स में 3.16 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। रिलायंस इंडस्ट्रीज में 2.82 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। इटरनल, टेक महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और मारुति भी लाभ में रहीं। वहीं बजाज फिनसर्व, पावर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एचसीएल टेक पिछड़ गए।

    जीएसटी सुधार और क्रेडिट रेटिंग का पड़ा असर

    जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, कि जीएसटी को तर्कसंगत बनाए जाने और भारत की क्रेडिट रेटिंग में हाल में हुए सुधार की उम्मीदों से उत्साहित घरेलू बाजार में नई तेजी जारी रही। रूस और यूक्रेन के बीच भू-राजनीतिक तनाव कम होने के संकेतों से भी बाजार में अतिरिक्त आशावाद आया। 

    यूरोपीय बाजार में दिखी बढ़त

    एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 सूचकांक, शंघाई का एसएसई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट के साथ बंद हुए। यूरोप के बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाज़ार सोमवार को बिना किसी बदलाव के बंद हुए।

    ब्रेंट क्रूड का भाव घटकर 65.98 डॉलर प्रति बैरल पहुंचा

    वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.93 प्रतिशत घटकर 65.98 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 550.85 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। सोमवार को सेंसेक्स 676.09 अंक या 0.84 प्रतिशत बढ़कर 81,273.75 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 245.65 अंक या 1 प्रतिशत चढ़कर 24,876.95 पर बंद हुआ।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here