More
    Homeबिजनेसमार्केट की शुरुआत लाल, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट

    मार्केट की शुरुआत लाल, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट

    व्यापार: विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 299.17 अंक फिसलकर 80,684.14 अंक पर और एनएसई निफ्टी 76.75 अंक टूटकर 24,759.55 अंक पर आ गया। बुधवार को सेंसेक्स 715.69 अंक की तेजी के साथ 80,983.31 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 225.20 अंक  चढ़कर 24,836.30 पर बंद हुआ था।

    सेंसेक्स की कंपनियों का हाल
    सेंसेक्स में महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, ट्रेंट, आईसीआईसीआई बैंक और मारुति प्रमुख नुकसान में रहे। वहीं, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लाभ में रहे।

    विदेशी बाजारों का हाल
    एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी और जापान का निक्केई 225 इंडेक्स तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं, जबकि हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स में गिरावट देखी गई है। अमेरिकी बाजार गुरुवार को मजबूती के साथ बंद हुए।

    मौजूदा बाजार ढांचा निवेशकों को बिकवाली का मौका दे रहा
    जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा कि क्रेडिट ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय बैंक की साहसिक पहल का बाजार पर सकारात्मक असर दिख सकता है, जिससे बैंक निफ्टी में रफ्तार बनी रह सकती है। लेकिन एफआईआई की लगातार बिकवाली के चलते इस रफ्तार के लंबे समय तक टिके रहने की संभावना कम है।

    उन्होंने आगे कहा कि मौजूदा बाजार ढांचा विदेशी निवेशकों को आक्रामक रूप से बिकवाली का मौका दे रहा है। बाजार में बड़ी शॉर्ट पोजिशन बनी हुई है, जिससे बुल्स को रक्षात्मक रुख अपनाना पड़ेगा।

    ब्रेंट क्रूड का भाव बढ़कर 64.49 डॉलर प्रति बैरल पहुंचा
    वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.59 प्रतिशत बढ़कर 64.49 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 1,605.20 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 2,916.14 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। महात्मा गांधी जयंती और दशहरा के अवसर पर गुरुवार को शेयर बाजार बंद रहे। बुधवार को सेंसेक्स 715.69 अंक या 0.89 प्रतिशत उछलकर 80,983.31 पर और निफ्टी 225.20 अंक या 0.92 प्रतिशत चढ़कर 24,836.30 पर बंद हुआ।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here