More
    Homeदेशकोटि-कोटि नमन! देवी मां की कृपा से सबके जीवन में आत्मबल का...

    कोटि-कोटि नमन! देवी मां की कृपा से सबके जीवन में आत्मबल का संचार हो: पीएम

    नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि की विशेष उपासना का जिक्र करते हुए एक्स पर पोस्ट शेयर किया। उन्होंने मां से सभी के जीवन में आत्मबल के संचार की कामना की। मोदी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि देवी मां के चरणों में कोटि-कोटि प्रणाम। उनसे प्रार्थना है कि वे सभी को अदम्य साहस और उत्तम स्वास्थ्य का आशीष प्रदान करें। उनकी कृपा से सबके जीवन में आत्मबल का संचार हो।
    पीएम मोदी नवरात्रि के पहले दिन से ही रोजाना माता के कई स्वरूपों की उपासना का उल्लेख सोशल मीडिया के जरिए कर रहे हैं। नवरात्रि के छठे दिन उन्होंने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा- नवरात्रि में देवी मां को शीश झुकाकर नमन! उनकी कृपा से हर किसी के जीवन में आत्मविश्वास का संचार हो। माता का आशीष सभी भक्तों को प्राप्त हो, यही कामना है। नवरात्रि का सातवां दिन मां दुर्गा के कालरात्रि स्वरूप को समर्पित है। मां कालरात्रि को भय और अंधकार का नाश करने वाली देवी माना जाता है। इनकी पूजा से भक्तों को भय, नकारात्मक शक्तियों और बाधाओं से मुक्ति मिलती है। मां कालरात्रि का स्वरूप उग्र होने के बावजूद भक्तों के लिए कल्याणकारी है। इस दिन भक्त विशेष रूप से रात में पूजा-अर्चना करते हैं और मां को गुड़, शहद या मिठाई का भोग लगाते हैं।
     

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here