More

    बिहार के मोतिहारी में गरजे मोदी, पिछड़े वर्गों के विकास पर दिया जोर

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार के मोतिहारी पहुंचे. पीएम ने इस मौके पर बिहार को कई सौगातें दी. पीएम ने कहा, यह धरती चंपारण की धरती है . इस धरती ने इतिहास बनाया है. इसी धरती की प्रेरणा बिहार का नया भविष्य भी बनाएगी. आज यहां से 7 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास हुआ है. साथ ही पीएम ने इस अवसर पर कांग्रेस और आरजेडी पर तीखा हमला भी किया.

    पीएम ने कहा, हमारा संकल्प है आने वाले समय में जैसे पश्चिमी भारत में मुंबई है, वैसे ही पूरब में मोतिहारी का नाम हो, जैसे अफसर गुरुग्राम में है, वैसे ही गया में भी बने. पुणे की तरह पटना में भी औद्योगिक विकास हो. पूर्वी भारत को आगे बढ़ाने के लिए हमें बिहार को विकसित भारत बनाना है

    कांग्रेस-RJD पर साधा निशाना

    पीएम ने कहा, बिहार में इतनी तेजी से काम इसीलिए हो रहा है क्योंकि केंद्र और राज्य में बिहार के लिए काम करने वाली सरकार है. जब केंद्र में कांग्रेस और आरजेडी की सरकार थी तो 10 साल बिहार को सिर्फ 2 लाख करोड़ के आस-पास मिले. यानी नीतिश सरकार से बदला ले रहे थे, बिहार से बदला ले रहे थे. 2014 में आप ने मुझे बिहार में सेवा करने का मौका दिया. एनडीए के पिछले 10 सालों में बिहार के विकास के लिए कांग्रेस के मुकाबले कई गुणा ज्यादा पैसा बिहार को हमारी सरकार ने दिया है.

    पीएम ने आगे कहा, 2 दशक पहले बिहार हताशा में डूबा हुआ था. आरजेडी और कांग्रेस के राज में विकास पर ब्रेक था. आप लोगों ने इस धरती को आरजेडी और कांग्रेस की बेड़ियों से रिहा किया. उसकी के चलते आज बिहार में गरीब कल्याण की योजनाएं सीधे गरीबों तक पहुंच रही है. पिछले 11 वर्षों में पीएम आवास के तहत गरीबों के लिए 4 करोड़ से ज्यादा घर बनाए गए हैं. इनमें से करीब 60 लाख घर अकेले बिहार में बनाए गए हैं.

    गिनाई NDA की कामयाबी

    पीएम ने आगे कहा, मोतिहारी में 3 लाख के करीब घर पीएम आवास योजना के तहत बनाए गए हैं. कांग्रेस के राज में गरीब को ऐसे पक्के घर मिलना असंभव था. हम ने जन धन खाते खुलवाए. बिहार में 3 करोड़ से ज्यादा महिलाओं के जन धन खाते खुले. नीतीश सरकार ने पेंशन स्कीम को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दिया.

    पीएम ने बताया, बिहार में लखपति दीदी की संख्या बढ़ रही है. अब तक डेढ़ करोड़ बहनें लखपति दीदी बन चुकी हैं. देश में हम ने 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है. बिहार में 20 लाख से ज्यादा लखपति दीदी बनी है. पीएम ने कहा, बीजेपी और एनडीए का विजन है जब बिहार आगे बढ़ेगा तभी देश आगे बढ़ेगा. बिहार तब आगे बढ़ेगा जब युवा आगे बढ़ेगा. हमारा संकल्प है, समृद्ध बिहार , हर युवा रोजगार. बिहार के युवाओं को यहीं पर ज्यादा से ज्यादा रोजगार के मौके मिले.

    पीएम ने ऑपरेशन सिंदूर का किया जिक्र

    पीएम ने कहा, भारत को नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त करके रहेंगे. बिहार की इसी धरती से मैंने ऑपरेशन सिंदूर का संकल्प लिया था. आज उसकी सफलता पूरी दुनिया देख रही है.

    पिछड़ों को दी प्राथमिकता

    पीएम ने कहा जब हम कहते हैं कि पिछड़ों और अति पिछड़ों के लिए लगातार काम कर रहे हैं. तो यह हमारी नीति और निर्णयों में भी नजर आता है. एनडीए सरकार का मिशन है हर पिछडे़ को प्राथमिकता. दशकों तक हमारे देश में 110 जिलों को पिछड़ा कहकर छोड़ दिया गया था. हम ने इन जिलों को विकसित किया. प्राथमिकता दी. दशकों तक हमारा ओबीसी समाज ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा दिए जाने की मांग कर रहा था, यह करने का काम भी हमारी ही सरकार ने ही किया.

    पीएम ने कामयाबी गिनाते हुए कहा, आज रेल और सड़क से जुड़ी हजारों करोड़ों की परियोजनाओं का उद्घाटन हुआ. इन से बिहार के कई लोगों को काफी सुविधा होगी. बिहार में कनेक्टिविटी और बेहतर होगी. कांग्रेस और आरजेडी गरीबों, पिछड़ों और आदिवासियों के नाम पर राजनीति करते आए हैं. लेकिन बराबरी का अधिकार तो दूर ये परिवार के बाहर से लोगों को सम्मान तक नहीं देते. हमें बिहार को इनकी बुरी नजर से बचा कर रखना है.

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here