Mohammed Siraj ने बिजनेस की दुनिया में रखा कदम

नई दिल्‍ली। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद सिराज ने बिजनेस की दुनिया में कदम रखा है। सिराज ने जायके की दुनिया में अपना पहला कदम रखा और हैदराबाद में जोहार्फा नाम रेस्‍टोरेंट खोला।

जोहार्फा में विभिन्‍न प्रकार की डिश मिलेगी, जिसमें मुघलई के मसाले, पार्सी और अरबी डिश व चीनी जायका शामिल है। मोहम्‍मद सिराज ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा, 'जोहार्फा मेरे दिल के बेहद करीब है। हैदराबाद ने मुझे अपनी पहचान दी और यह रेस्‍टोरेंट एक जरिया है, जहां मैं स्‍थान को कुछ वापस कर सकूं। यहां लोग एकजुट होकर खाना खाएंगे और उन फ्लेवर का आनंद उठाएंगे, जहां घर जैसा महसूस होगा।'

मोहम्‍मद स‍िराज के होटल में अनुभवी शेफ की टीम मौजूद है। सिराज ने कहा कि जोहार्फा का ध्‍यान पारंपरिक कुकिंग तकनीक के साथ ताजा और उच्‍च गुणवत्‍ता वाली सामग्री देने पर है। इस रेस्‍टोरेंट के साथ ही सिराज उन एथलीट्स की लीग का हिस्‍सा बने, जिन्‍होंने खेल के अलावा बिजनेस की दुनिया में कदम रखा।

सिराज से पहले महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली भी रेस्‍टोरेंट चलाने में अपने हाथ आजमा चुके हैं। विराट कोहली का भी दिल्‍ली में रेस्‍टोरेंट हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here