More
    Homeदेशमानसून सत्र विजयोत्सव का प्रतीक, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर पीएम का...

    मानसून सत्र विजयोत्सव का प्रतीक, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर पीएम का बयान

    संसद के मानसून सत्र का आज सोमवार से आगाज हो रहा है. संसद सत्र में विपक्ष के कई मुद्दों को लेकर पूरी तरह से हमलावार होने के आसार हैं. सत्र के शुरू होने से पहले संसद परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मानसून नवीनता और नवसृजन का प्रतीक है. कृषि के लिए लाभदायक मौसम होता है. मानसून सत्र देश के लिए बहुत ही गौरवपूर्ण सत्र है.

    पीएम मोदी ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर में सेना ने जो लक्ष्य रखा था उसको आतंकियों के घर में घुसकर पूरा किया. उन्हें जमींदोज कर दिया.”उन्होंने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर के बाद हमारे सांसदों ने पूरी दुनिया में जा कर आतंकवाद के आका पाकिस्तान को बेनकाब किया. दुनिया ने भारत की बात को स्वीकार करने की दिशा में अपने मन के द्वार खोले और इसके लिए हमारे राजनीतिक दल तथा सांसद सभी सराहना के पात्र हैं.” पीएम ने यह भी आह्वान किया कि सेना के सामर्थ्य की सराहना की जानी चाहिए.

    देश हित में मन जरूर मिलेः PM मोदी
    अंतरिक्ष क्षेत्र की कामयाबी के लेकर पीएम मोदी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर तिरंगा लहरा चुका है और प्रगति की राह में आगे बढ़ रहे देश में विज्ञान के प्रति उमंग एवं उत्साह है. उन्होंने नक्सलवाद के खात्मे का जिक्र करते हुए कहा, “नक्सलवाद का दायरा आज सिकुड़ रहा है और कल तक तो रेड कॉरिडोर थे, वे आज ग्रीन, ग्रोथ जोन में परिवर्तित हो रहे हैं.”

    उन्होंने कहा, “भारत आज दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है. कभी देश में महंगाई दर दोहरे अंकों में थी लेकिन आज यह दो फीसद के आसपास आ चुकी है और आम आदमी को राहत मिली है.” उन्होंने कहा कि देश की विकास यात्रा एवं प्रगति को बल देने वाले तथा नागरिकों के हितों से जुड़े अनेक विधेयक प्रस्तावित हैं और इस सत्र में उन्हें चर्चा कर पारित किया जाएगा. उन्होंने कहा, “सभी दलों का अलग-अलग एजेंडा है लेकिन दल हित में मत भले ही न मिलें, लेकिन देश हित में मन जरूर मिलें.”

    संसद सत्र की शुरुआत से पहले पीएम मोदी ने कहा, “मानसून नवीनता और नवसृजन का प्रतीक है. अब तक की खबरों के मुताबिक देश में मौसम बहुत ही अच्छे ढंग से आगे बढ़ रहा है. खेती के लिए लाभदायक मौसम की खबरें हैं. बारिश किसानों की अर्थव्यवस्था, देश की अर्थव्यवस्था, ग्रामीण अर्थव्यवस्था और हर परिवार की अर्थव्यवस्था में बहुत ही अहम होता है. पिछले 10 सालों में इस बार 3 गुना पानी का भंडार हुआ है. जिसका आने वाले दिनों में भी देश के अर्थतंत्र को बहुत लाभ होगा.”

    विपक्ष ने की सरकार को घेरने की तैयारी
    इससे पहले कांग्रेस ने मानसून सत्र के पहले दिन पीएम मोदी के पारंपरिक संबोधन से पहले सोमवार को कहा कि विपक्ष की ओर से जब पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले, फिर ऑपरेशन सिंदूर और इसके बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता संबंधी दावे का मुद्दा उठाए जाए तो पीएम को सदन में मौजूद रहना चाहिए.

    संसद का मानसून सत्र आज सोमवार (21 जुलाई) से शुरू हो रहा है और 21 अगस्त तक कुल 21 बैठकें प्रस्तावित हैं. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया मंच X पर कहा, ‘कुछ ही देर में सज-धज कर प्रधानमंत्री संसद भवन के बाहर अपने चिर-परिचित अंदाज में मीडिया के सामने देश के नाम अपना संदेश देंगे. हर बार की तरह, इस बार भी वही घिसी-पिटी, खोखली बातें दोहराई जाएंगी.’

    संसद में बहुत कम दिखाई देते हैं पीएम मोदीः रमेश
    उन्होंने कहा, ‘पीएम मोदी संसद में बहुत, बहुत, बहुत कम दिखाई देते हैं. वह साल में केवल एक बार राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान बोलते हैं लेकिन इस बार जब पहलगाम आतंकी हमला, ऑपरेशन सिंदूर और राष्ट्रपति ट्रंप से जुड़े मुद्दे संसद में चर्चा के लिए आएंगे तो उन्हें देश के प्रति अपनी जवाबदेही जरूर निभानी चाहिए.’

    जयराम रमेश ने पीएम मोदी के ब्रिटेन और मालदीव के प्रस्तावित दौरों पर निशाना साधते हुए कहा, ’48 घंटे बाद यह सुपर प्रीमियम फ्रीक्वेंट फ्लायर प्रधानमंत्री एक और विदेशी दौरे पर निकल पड़ेंगे. मणिपुर की जनता के पास निराश होने की एक और वजह होगी.’

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here