More
    Homeदेशमॉनसून सत्र: विपक्षी सांसदों के हंगामे के चलते दोनों सदनों की कार्यवाही...

    मॉनसून सत्र: विपक्षी सांसदों के हंगामे के चलते दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित

    नई दिल्ली: संसद का मानसून सत्र आज गुरुवार को समाप्त होने वाला है. यह 21 जुलाई को शुरू हुआ था. दोनों सदनों – लोकसभा और राज्यसभा – की कार्यवाही सत्र की अंतिम बैठक सुबह 11 बजे फिर से शुरू होगी. संसद आज भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के सम्मान में एक विशेष चर्चा भी आयोजित करेगी. पूरे मानसून सत्र के दौरान विपक्ष के लगातार विरोध प्रदर्शन के कारण कई बार कार्यवाही स्थगित हुई. बिहार में मतदाता सूची संशोधन पर विस्तृत चर्चा की मांग को लेकर विपक्षी सांसदों का सदन के भीतर और बाहर हंगामा पूरे सत्र के दौरान जारी रहा. विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग और भाजपा पर राज्य में मतदाता सूची में हेरफेर करने की 'साजिश' करने का आरोप लगाया. बुधवार को विपक्ष के जोरदार विरोध के बावजूद, लोकसभा ने ऑनलाइन गेमिंग विधेयक, 2025 के प्रचार और विनियमन को पारित कर दिया. साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी सत्र के दौरान महत्वपूर्ण विधेयक पेश किए, जिसमें एक ऐसा विधेयक भी शामिल है जो गंभीर आपराधिक आरोपों में फंसे निर्वाचित प्रतिनिधियों को हटाने का प्रावधान करता है. यदि यह कानून लागू हो जाता है तो यह प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों और केंद्र शासित प्रदेशों के मंत्रियों पर लागू होगा. विपक्ष ने इस बिल का कड़ा विरोध किया.

     

    थोड़ी देर में उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में सुदर्शन रेड्डी नामांकन दाखिल करेंगे

    इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार एवं सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी सुदर्शन रेड्डी आज नामांकन दाखिल करेंगे. इससे पहले उन्होंने कहा, 'मैं नामांकन दाखिल करने के बाद आपसे जरूर बात करूंगा. कार्यक्रम सरल है, मैं अपना नामांकन पत्र जमा करने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर के पास जा रहा हूं.'

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here