More

    इंसानियत शर्मसार! जिस बेटे को पाला, उसी ने 65 साल की मां को बेरहमी से पीटा

    राजस्थान के कोटा जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बेटे ने अपनी मां की घर में घुसकर बेरहमी से पिटाई कर दी. घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आरोपी बेटा 65 साल की मां को लात-घूंसे और चप्पल से पीटता हुआ नजर आ रहा है. इस दौरान घर में मौजूद बच्चे चीखते-चिल्लाते कर रहे, लेकिन आरोपी ने मां को पीटना बंद नहीं किया है. मां ने अपने बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है.

    कोटा के अनंतपुरा थाना क्षेत्र की ओम ग्रीन मेडोज अपार्टमेंट में एक बेटे ने अपनी मां के साथ बेरहमी से मारपीट की. 65 वर्षीय संतोष बाई अपने घर में मौजूद थी. इस बीच आरोपी बेटा गेट तोड़कर पहले तो मां के घर में घुसता और फिर लात-घूंसे और चप्पलों से उसकी पिटाई करना शुरू कर देता है. घटना का सीसीटीवी और मोबाइल फोन से रिकॉर्ड किया गया वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी बेटे की करतूत कैद हो गई.

    मां ने दर्ज कराई बेटे के खिलाफ शिकायत

    वीडियो में घर के बच्चे और एक दूसरी महिला रोते-बिलखते हुए बुजुर्ग महिला को बचाती हुई दिख रही है, लेकिन इसके बावजूद आरोपी पीछे हटता हुआ नहीं दिख रहा है. घटना के बाद महिला ने अपने बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. साथ ही सबूत के तौर पर थाने में वीडियो भी दिखाया. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज था, जहां से बाद में उसे जमानत मिल गई.

    वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

    घटना की जानकारी देते हुए पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मामला पारिवारिक विवाद का है, लेकिन आरोपी बेटे ने जिस तरह से मां की पिटाई की उसने सभी को हैरानी में डाल दिया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिस पर लोगों की तीखी टिप्पणियां सामने आ रही हैं.

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here