More
    Homeराजस्थानजयपुरयश दयाल मुश्किल में: क्रिकेटर पर लगा रेप का दूसरा आरोप, पॉक्सो...

    यश दयाल मुश्किल में: क्रिकेटर पर लगा रेप का दूसरा आरोप, पॉक्सो एक्ट में फंसे

    आईपीएल चैंपियन आरसीबी के तेज गेंदबाज यश दयाल पर जयपुर में रेप और पॉक्सो एक्ट में एफआईआर दर्ज हुई है. युवती का आरोप है कि यश दयाल ने क्रिकेट में करियर बनाने का झांसा देकर और इमोशनल ब्लैकमेल करके दो साल तक रेप किया. उसने जयपुर के सांगानेर सदर थाने में दयाल के खिलाफ शिकायत दी थी, जिस पर पुलिस ने दयाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.

    इससे पहले यूपी के गाजियाबाद की एक लड़की ने भी यश पर शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया था. इस मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट से यश को राहत मिली थी. ताजा मामले में सांगानेर सदर एसएचओ अनिल जैमन ने बताया कि जयपुर की लड़की क्रिकेट खेलने के दौरान यश दयाल के संपर्क में आई थी.

    युवती ने क्रिकेटर यश दयाल क्या-क्या आरोप लगाए हैं?

    उसका आरोप है कि करीब 2 साल पहले जब वह जब नाबालिग थी, तब क्रिकेट में करियर बनवाने का झांसा देकर दयाल ने उसके साथ रेप किया.युवती ने बताया कि करियर बनाने का झांसा देकर यश दयाल लगातार उसका रेप करता रहा. SHO अनिल जैमन ने बताया कि रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल-2025 मैच के दौरान जयपुर आए यश दयाल ने सीतापुरा स्थित एक होटल में बुलाकर फिर रेप किया था.

    तब पहली बार उसके साथ रेप हुआ था: थानाधिकारी

    थानाधिकारी अनिल जैमन ने बताया कि इमोशनल ब्लैकमेल और लगातार शोषण से परेशान होकर पीड़िता ने सांगानेर सदर थाने में 23 जुलाई को शिकायत दर्ज करवाई. लड़की जब 17 साल की नाबालिग थी, तब पहली बार उसके साथ रेप हुआ था. ऐसे में पुलिस ने यश दयाल के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है.

    इससे पहले एक युवती ने यश दयाल पर यौन शोषण, हिंसा और धोखाधड़ी के आरोप लगाए थे. पीड़िता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था. इसमें कार्रवाई की मांग की थी. पीड़िता ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई थी. उसने दयाल के साथ अपनी फोटो भी शेयर की थी.

    पीड़िता ने दावा किया था कि वो पिछले 5 साल से यश के साथ रिश्ते में थी. मगर, यश ने शादी का झांसा देकर मानसिक और शारीरिक शोषण किया. इतना ही नहीं जब अपने परिवार से मिलाया तो होने वाली बहू के रूप में पेश किया और भरोसे जीतने की कोशिश की. मगर जैसे ही उसे इस बात की भनक लगी कि क्रिकेटर धोखा कर रहा है तो विरोध करना शुरू कर दिया.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here