More
    Homeराज्यगुजरातगुजरात के कच्छ में रहस्यमयी कंटेनर, कहां से आए जांच में जुटी...

    गुजरात के कच्छ में रहस्यमयी कंटेनर, कहां से आए जांच में जुटी एजेंसियां

    अहमदाबाद/कच्छ: गुजरात मेंकच्छ के समुद्री तट इन दिनों बड़े-बड़े कंटेनर बहकर पहुंच रहे हैं। संदिग्ध कंटनरों के पहुंचने के बाद तमाम एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गई है। अभी तक समुद्री लहरों के साथ छह संदिग्ध कंटेनर पहुंचे हैं। स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां इनकी जांच कर रही है। ये कंटेनर कच्छ के सुथरी बीच और सैयद सुलेमानपीर के पास मिले हैं। अगस्त की शुरुआत में जखौ मरीन पुलिस को गश्त के दौरान दो कंटेनर पानी में तैरते हुए लावारिस हालत में दिखाई दिए। ये कंटेनर आधे पानी में डूबे हुए थे। इसके बाद, सुथरी के पास समुद्र में एक तीसरा कंटेनर भी पुलिस के संज्ञान में आया था। जो आधा डूबा हुआ था। चर्चा हो रही है कि ये कंटेनर आखिर कहां से आ रहे हैं?

    कंटेनरों के आने से एजेंसियां अलर्ट

    शुरुआती जांच में दावा किया गया है कि इन कंटेनरों में बेज ऑयल है। घटना की गंभीरता को देखते हुए तटरक्षक बल, पुलिस, जीआरडी, और एसआरडी विभाग ने कंटेनरों की जांच की है। कंटेनरों को किनारे लाने और उनकी जांच के लिए कस्टम विभाग के अधिकारी भी सक्रिय हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हम इस मामले में प्राथमिक जानकारी जुटा रहे हैं। संभावना है कि ये कंटेनर किसी जहाज से गिर गए हों या समुद्री ज्वार के साथ बहकर तट पर आए हों। हम सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं।

    कोई अधिकारी पुष्टि नहीं

    इन कंटेनरों के अचानक समुद्र तट पर आने से स्थानीय लोगों में भी चर्चाएं तेज हो गई हैं। कुछ का मानना है कि ये किसी जहाज से टूटकर अलग हुए होंगे, जबकि अन्य इसकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। कुछ सूत्रों का दावा है कि ये कंटेनर दुबई के जेबेल अली बंदरगाह से बहकर आए हैं। वहां समुद्र में 48 कंटेनर डूब गए थे। इसमें छह गैर-खतरनाक बेस ऑयल वाले थे। ये वही कंटेनर हो सकते हैं। अभी तककच्छ के तट पर कुल 6 कंटेनर मिले हैं। दो कंटेनर पोरबंदर के तट भी मिले हैं। ऐसी चर्चा है कि एक कंटेनर पाकिस्तान की तरफ से भी बहकर गया है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here