पत्रकारों और प्रबुद्धजनों ने सूचना केंद्र में अर्पित किए श्रद्धासुमन
मिशनसच न्यूज, अलवर। फोटो जर्नलिस्ट निखिल कुमार के असामयिक निधन से मीडिया जगत और समाज सेवा क्षेत्र में गहरी शोक की लहर दौड़ गई है। जिला सूचना केंद्र में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में जिले के पत्रकारों और प्रबुद्ध नागरिकों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
पत्रकार साथियों ने निखिल कुमार के जीवन और कार्यों को याद करते हुए उन्हें नमन किया। वक्ताओं ने कहा कि निखिल कुमार न केवल एक कुशल और संवेदनशील फोटो जर्नलिस्ट थे, बल्कि सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय रहते थे। उन्होंने हमेशा जनहित के मुद्दों को अपने कैमरे के जरिए समाज के सामने लाने का कार्य किया।
वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र भारद्वाज, राजेश रवि, जुगल गांधी, विजय यादव, अश्विनी यादव, प्रेम पाठक, विजय यादव, श्रीमती ज्योति शर्मा, अवधेश सिंह, राजेश कुमार सोमवंशी और गोपेश धारवाल ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि निखिल कुमार की सादगी, पेशेवर निष्ठा और मानवीय संवेदनाएं उन्हें विशेष बनाती थीं।
सभा में भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक गुप्ता, राजेश कृष्ण सिद्ध, अमित गोयल सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि निखिल कुमार की कमी को पूरा करना कठिन है और उनकी स्मृतियां हमेशा प्रेरणा देती रहेंगी। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों ने उनकी आत्मा की शांति और परिजनों को संबल देने की ईश्वर से प्रार्थना की।
मिशन सच से जुडने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को फॉलो करे https://chat.whatsapp.com/JnnehbNWlHl550TmqTcvGI?mode=r_c
इसी तरह की रोमांचक स्टोरी के लिए देखें मिशन सच की अन्य रिपोर्ट https://missionsach.com/dr-dilip-sethi-alwar-pediatrician-biography.html