More

    भारतीय टीम की नई झलक, बिना प्रायोजक की जर्सी में दिखे खिलाड़ी

    नई दिल्ली: भारतीय टीम ने दुबई पहुंचने के साथ ही एशिया कप के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। भारत ने शुक्रवार को आईसीसी अकादमी ओवल में पहले नेट सत्र में हिस्सा लिया। इस दौरान भारतीय खिलाड़ी बिना प्रायोजक की जर्सी पहने नजर आए जिससे यह संकेत मिल रहे हैं कि टीम एशिया कप में बिना प्रायोजक वाली जर्सी पहनकर खेलने उतरेगी। ड्रीम-11 से हाल ही में मुख्य प्रायोजक का करार टूटने के कारण खिलाड़ी बिना प्रायोजक वाली जर्सी पहनकर उतरे।  

    ड्रीम-11 ने बीसीसीआई के साथ तोड़ा था करार
    ड्रीम-11 हाल ही में स्पॉन्सरशिप से पीछे हट गया था और उसने बीसीसीआई के साथ अपने करार को तोड़ लिया था। इंग्लैंड दौरे तक टीम इंडिया की जर्सी पर ड्रीम-11 का लोगो दिखाई देता था, लेकिन हाल ही में पारित 'ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025' के कारण कंपनी को अपने संचालन में मुश्किलों का सामना करना पड़ा और उसने अनुबंध से बाहर निकलने का फैसला किया। 

    सैमसन ने जितेश पर दिया ध्यान 
    अभ्यास सत्र के दौरान गिल ने नेट पर लंबा समय बिताया और इस दौरान उन्होंने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंदों का भी सामना किया। वहीं, संजू सैमसन ने उमस भरी गर्मी में 30 मिनट तक बल्लेबाजी अभ्यास किया। सैमसन प्लेइंग-11 में शामिल होंगे या नहीं इसे लेकर फैसला दिलचस्प रहने वाला है। विकेटकीपर के तौर पर उनकी प्रतिस्पर्धा जितेश शर्मा से है। जितेश ने अभ्यास सत्र के दौरान विकेटकीपिंग अभ्यास किया और इस दौरान सैमसन की नजर उन पर रही। 

    अभिषेक-तिलक ने भी किया अभ्यास 
    नेट सत्र से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने वार्मअप किया। गिल और बुमराह के बीच नेट्स पर प्रतिस्पर्धा देखने लायक थी। गिल के साथ कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी बल्लेबाजी अभ्यास किया। सूर्यकुमार हर्निया की सर्जरी के बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं। इन दोनों बल्लेबाजों से पहले जितेश, अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने भी बल्लेबाजी की। अभिषेक ने गेंदबाजी अभ्यास भी किया। वहीं, टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने शिवम दुबे के रन अप और एक्शन पर करीब से निगरानी रखी। 

    अर्शदीप-राणा ने फिटनेस ड्रिल पर बिताया समय 
    बुमराह और हार्दिक पांड्या के अलावा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने भी गेंदबाजी के अलावा फिटनेस ड्रिल पर अधिक समय बिताया। भारत को एशिया कप में अपना पहला मैच 10 सितंबर को मेजबान यूएई के खिलाफ खेलना है। 14 सितंबर को टीम पाकिस्तान से भिड़ेगी, जबकि 19 सितंबर को मुकाबला ओमान के साथ होगा। 20 सितंबर से प्लेऑफ खेले जाने हैं। भारत इस टूर्नामेंट में खिताब बचाने के इरादे से उतरेगी।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here