More
    Homeखेलमैदान पर गूंजा ‘नो हैंडशेक’ मूवमेंट, भारतीय खिलाड़ियों का पाकिस्तान को दो-टूक...

    मैदान पर गूंजा ‘नो हैंडशेक’ मूवमेंट, भारतीय खिलाड़ियों का पाकिस्तान को दो-टूक जवाब

    नई दिल्ली: भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। रविवार को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान के साहिबजादा फरहान ने अर्धशतक पूरा करने के बाद गनफायर सेलिब्रेशन किया था, जिसका जवाब भारतीय खिलाड़ियों ने मैच जीतकर और आखिरी में हाथ न मिलाकर दिया। सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में टीम इंडिया ने विपक्षी टीम को छह विकेट से हराकर अपना विजय अभियान जारी रखा। इससे पहले भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट हराया था।

    साहिबजादा फरहान ने विवादित अंदाज में मनाया जश्न
    पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने भारत के खिलाफ 34 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का चौथा अर्धशतक पूरा होने के बाद 29 वर्षीय बल्लेबाज ने भारत के सामने विवादित तरीके से जश्न मनाया। उन्होंने हवा में बल्ले को लहराया और बंदूक का इशारा किया यानी फरहान ने गनफायर सेलिब्रेशन किया। फरहान के इस जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब
    भारत ने उनके इस विवादित जश्न का जवाब अपने अंदाज में दिया। भारतीय खिलाड़ियों ने 'नो हैंडशेक पॉलिसी' को जारी रखते हुए पाकिस्तानी खिलाड़ियों को एक बार फिर मुकाबले के बाद अनदेखा कर दिया। तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या भारत की जीत के बाद मैदान से लौटे, लेकिन उन्होंने पाकिस्तान टीम से हाथ नहीं मिलाया। ऐसा ही बाकी खिलाड़ियों ने भी किया।  

    टॉस के वक्त भी नहीं मिलाया हाथ
    इससे पहले टॉस के दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया था। ऐसा ही भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के साथ ग्रुप चरण के मैच में भी किया था, जिसके बाद बौखलाए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग करते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को दो मेल किए थे। हालांकि, खेल की वैश्विक संस्था ने उनकी इस मांग को खारिज कर दिया। इसके बाद पीसीबी ने एक विज्ञप्ति जारी की और बताया कि पायक्रॉफ्ट ने माफी मांगी है, जिसे भी आईसीसी ने खारिज किया और मीटिंग के दौरान पाकिस्तानी मीडिया मैनेजर द्वारा कैमरे के इस्तेमाल को लेकर नाराजगी जताई।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here